क्या आप अपनी लोहे की अलमारी को हटाने और दूसरी अलमारी लाने के बारे में सोच रही हैं? सिर्फ इसलिए कि वह गंदी या पुरानी लगने लगी है? तो आपको बता दें कि अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज इस लेख में हम आपके साथ लोहे की अलमारी को साफ करने के लिए कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स साझा कर रहे हैं। जिसकी सहायता से आप अपनी लोहे की अलमारी को आसानी से साफ और नया लुक भी दे सकती हैं क्योंकि गंदी अलमारी देखने में भद्दी और खराब तो लगती ही है। साथ ही, आपके कमरे का लुक भी बिगाड़ देती है। इसलिए बहुत-सी महिलाएं अलमारी को रिप्लेस करने की सोचती हैं। अलमारी को रिप्लेस करने के बजाय आप उसे साफ करके एक नया लुक दे सकती हैं, पर कैस? आइए जानते हैं।
लोहे की अलमारी को साफ करने के लिए आप इस नुस्खे का उपयोग कर सकती हैं क्योंकि टूथपेस्ट गंदगी को आसानी से साफ करता है। बहुत-सी महिलाएं इसका इस्तेमाल सिल्वर पर लगे दाग धब्बों को हटाने के लिए भी करती हैं। अगर आपकी अलमारी ज्यादा गंदी हो गई है, तो आप टूथपेस्ट की सहायता से इसे पूरी तरह क्लीन कर सकती हैं।
लोहे की अलमारी को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप उसे (अलमारी) गर्म पानी और लिक्विड साबुन के मिश्रण से साफ करें।
यह विडियो भी देखें
इसे ज़रूर पढ़ें-इन आसान तरीकों को आजमाकर टाइल्स में लगे पेंट को हटाने में होगी आसानी
बेकिंग सोडा घर की साफ-सफाई में बहुत काम आता है। इसके अंदर एक्सफोलिएटिंग गुण पाए जाते हैं, जो चीजों को साफ रखने का काम करते हैं। अगर बेकिंग सोडा के साथ नींबू मिला दिया जाए तो यह ज्यादा अच्छे से काम करेगा।
लोहे की अलमारी पर अधिक गंदगी है, तो इसे पहले कपड़े से हटाएं। गंदगी को साफ करने के लिए एक ही कपड़ा इस्तेमाल करें। वहीं जरूरत पड़ने पर क्लीनिंग सॉल्यूशन का उपयोग करें। आजकल मार्केट में कई तरह के क्लीनिंग सॉल्यूशन उपलब्ध हैं। आप अलमारी को साफ करने के कॉलिन का प्रयोग कर सकती हैं। कॉलिन से शीशे साफ करना एक आम बात है लेकिन इसका इस्तेमाल लोहे की अलमारी को साफ करने के लिए भी किया जाता है।
इसके अलावा, आप अलमारी को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा, पेंट थिनर, अमोनिया, सिरका आदि का भी प्रयोग कर सकती हैं। ध्यान रहे कि अलमारी को साफ करने के लिए आपको हमेशा किसी सॉफ्ट और हल्के ब्रश या कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए। कई बार हार्ड ब्रश से साफ करने से अलमारी में खरोंच लग जाते हैं, जिसके चलते अलमारी बेकार दिखने लगती है।
इसलिए आप जब भी अलमारी को साफ करने के लिए जाएं, तो हल्के ब्रश का ही इस्तेमाल करें। साथ ही, अगर आपकी अलमारी पर जंग लग गया है या वह ज्यादा गंदी हो गई है, तो आप इसे साफ करने के बजाय पैंट या पोलिश की सहायता से नया लुक भी दे सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-Easy Tips: किसी भी कपड़े से ब्लीच के दाग को हटाने के आसान उपाय
आप इन टिप्स की मदद से अपनी लोहे की अलमारी को आसानी से साफ कर सकती हैं। आपको लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर ज़रूर करें साथ ही, जुड़ी रहें हरज़िन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik and google)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।