herzindagi
how to clean doors and windows at home

खिड़की-दरवाजों में बार-बार जम जाती है धूल तो इन तरीकों से फटाफट करें सफाई

फर्श से लेकर दीवारों की सफाई करना तो आसान है। वहीं अगर खिड़की-दरवाजे की सफाई की बात करें तो सभी अपने हाथ खड़े कर देते हैं। ऐसे में इस लेख में हम इनमें जमे गंदगी की सफाई के लिए कुछ टिप्स लाए हैं।
Editorial
Updated:- 2023-05-28, 12:00 IST

घर के फर्श और फर्नीचर की साफ सफाई तो बहुत जरूरी है। हफ्ता पंद्रह दिन में इनकी सफाई न करें तो इनमें धूल जम जाते हैं, जिसकी सफाई करना बाद में बहुत मुश्किल हो जाता है। लोगों का ध्यान खिड़की दरवाजे की सफाई में बहुत कम जाता है, इसलिए हर बार जब घर की सफाई होती है तो यह स्किप हो जाता है। यही कारण है कि लंबे समय तक खिड़की दरवाजे की सफाई नहीं होने से उन पर धूल और गंदगी जम जाती है। आपके भी घर के खिड़कियों और दरवाजों का यही हाल हो गया है, तो आप इन टिप्स की मदद से झटपट इनकी साफ कर सकते हैं।

तारपीन के तेल से करें सफाई

how to clean jali doors

सामग्री

  • तारपीन तेल
  • एक पुराना बाउल
  • सॉफ्ट स्क्रबर
  • टूथब्रश

तारपीन के तेल से आप लकड़ी के दरवाजे और खिड़की में जमे धूल और गंदगी को साफ कर सकते हैं। सबसे पहले एक पुराने बाउल में तारपीन का तेल लें। आपको बाजार में आसानी से 50-60 रुपये में तारपीन का तेल मिल जाएगा। आप इस तेल में पुराने टूथब्रश और स्क्रबर को डुबोकर खिड़की दरवाजे को साफ करें। ध्यान रखें कि स्क्रबर ज्यादा हार्ड ना हो नहीं तो दरवाजे पर स्क्रैच पड़ सकते हैं। तेल से साफ करने के बाद सूती के कपड़े से दरवाजे और खिड़की की सफाई करें। आपके खिड़की और दरवाजे की चमक वापस लौट आएगी।

कांच के स्लाइडर वाली खिड़की की सफाई

how to clean wooden doors

कांच के खिड़कियों में गंदगी और धूल जम गई हो तो आप इस तरह से करें सफाई।

सामग्री

  • एक बाउल में पानी
  • स्पंज
  • डिटर्जेंट या लिक्विड डिश वॉश
  • टिशू पेपर
  • सूती का कपड़ा
  • स्प्रे बॉटल

सबसे पहले सूती के कपड़े से धूल को झाड़ लें। अब एक स्प्रे बॉटल में पानी और डिटर्जेंट मिलाएं। इन्हें अच्छे से मिक्स करके खिड़कियों में स्प्रे करें और स्पंज की मदद से रगड़कर साफ कर लें। अब टिशू पेपरया सूती के कपड़े से पोंछ लें। आपका खिड़की और ग्लास स्लाइडर साफ हो जाएगा।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- किचन से जुड़ी इन 6 बातों का रखें ख्‍याल, नहीं होगी किसी भी तरह की परेशानी

खिड़की और दरवाजे की जाली

how to clean wooden windows

दरवाजे और खिड़कियों में लगे जाली की सफाई करना बहुत मुश्किल होता है, ऐसे में आप इस तरह से साफ कर सकते हैं।

सामग्री

  • एक बर्तन में गुनगुना पानी
  • डिटरजेंट लिक्वीड
  • पुराना कुशन या तकिया कवर

एक बर्तन में डिटर्जेंट घोल लें और दो कुशन कवर को इसमें डुबोकर निचोड़ लें। अब दोनों हाथों में कुशन पहन लें और जाली की सफाई शुरू करें। दोनों हाथों से आपको एक साथ जाली की सफाई करनी है। बीच बीच में कपड़ा गंदा हो जाए तो उसे डिटर्जेंट पानी में डुबोकर निचोड़ लें। इस तरीके से आपके दरवाजे में लगी जाली साफ हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: घर को साफ रखने के 10 आसान हैक्स, नहीं पड़ेगी बार-बार सफाई की जरूरत

ये रहे खिड़की और दरवाजों में जमी धूल को साफ करने का आसान तरीका। आप भी यदि कोई ऐसा तरीका अपनाते हैं जिससे आसानी से सफाई हो जाती है तो हमें कमेंट कर बताएं। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image credit- Freepik and Shutterstocks

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।