5 मिनट में काले पड़े पंखे को साफ करने का मिल गया जुगाड़, बस करें ये दो काम

Fan Cleaning Hacks: छत पर लगा पंखा हो या जाली वाला पंखा दोनों को साफ करने में मुश्किल का काम लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऊंचाई और जाली के कारण उन्हें साफ करने में समय लगता है। लेकिन नीचे बताए गए तरीके को अपनाकर आप 5 मिनट में इन्हें साफ कर सकती हैं।
image

लंबे समय से बंद रहने की वजह से पंखे गंदे होते हैं। इस पर धूल-मिट्टी की मोटी-मोटी परत जमा हो जाती है। यह न सिर्फ पंखे की दिखावट को खराब करता है, बल्कि उसके वर्क प्रोसेस को भी प्रभावित होती है। हालांकि, पंखे को साफ करना अक्सर एक थकाऊ और समय लेने वाला काम लगता है। क्या आप भी काले पड़ चुके पंखे को कम समय से साफ करना चाहते हैं, तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे जुगाड़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इसे 5 मिनट में चमका सकते हैं। इसके लिए आपको केवल थोड़ा ध्यान और सही तरीके से सफाई करनी होगी। तो आइए, जानते हैं कि वह कौन सी सरल टिप्स हैं, जिनसे आप अपने पंखे को बिना किसी परेशानी के साफ कर सकते हैं।

कैसे साफ करें जाली वाला पंखा?

How to clean a standing fan without opening it

सर्दी के मौसम शुरू होने पर हम सभी पंखे को पैक करके रख देते हैं। अब ऐसे में लंबे समय से बंद और इस्तेमाल न होने की वजह से पंखे पर धूल-मिट्टी की काली परत जमा हो जाती है। सर्दी का मौसम लगभग बीत चुकी है और गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया है। अब ऐसे में लोग कवर हुए पंखे को इस्तेमाल करने के लिए अनपैक कर रहे हैं। अगर आपके जाली वाला पंखा पर मिट्टी की परत जमा हो गई है, तो नीचे बताए गए तरीके को अपना सकती हैं।

सामग्री

  • डिशवॉश लिक्विड
  • गर्म पानी
  • वाइट विनेगर
  • पॉलीथीन (कपड़ा रखने वाली बड़ी सफेद पॉलीथिन)
  • स्प्रे बोतल

जाली पंखा साफ करने का तरीका

  • जाली वाले पंखे को साफ करना मुश्किल भरा काम होता है क्योंकि इसमें लगी जाली क्लीनिंग में ज्यादा समय लेती है। बिना आप इसे बिना जाली हटाए भी साफ कर सकती हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में डिशवॉश लिक्विड और गर्म पानी के साथ व्हाइट विनेगर डालें। अब इस घोल को अच्छे से घुमाते हुए मिक्स करें।
  • इसके बाद पंखे को पुराने न्यूजपेपर के ऊपर रखकर इस पर स्प्रे करें। लिक्विड का स्प्रे करने के बाद पंखे के ऊपर पॉलीथीन से कवर करें अब फैन को फुल स्पीड में चलाकर छोड़ दें। इससे पंखे पर लगी धूल बाहर निकल जाएगी।

सीलिंग फैन को कैसे करें साफ

What is the best way to get dust off the ceiling

  • माइक्रोफाइबर कपड़ा
  • सफाई स्प्रे (थोड़ा पानी + डिशवॉशिंग लिक्विड)
  • पुराना टूथब्रश
  • एक स्टूल या सीढ़ी

तरीका

  • सबसे पहले पंखे को बंद कर दें और उसे थोड़ा ठंडा होने का समय दें।
  • एक कपड़े पर थोड़ा सफाई स्प्रे या पानी और डिशवॉशिंग लिक्विड का हल्का मिश्रण डालें। इस मिश्रण से पंखों की धूल और गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी।
  • अब, माइक्रोफाइबर कपड़े से पंखे की पंखियों को एक-एक करके साफ करें। कपड़ा मुलायम होने के कारण पंखों को खरोंच नहीं पहुंचेगा और गंदगी आसानी से उतर जाएगी।
  • अगर पंखे के किनारों या अंदर की ओर गंदगी जमी हुई हो, तो पुराना टूथब्रश लें और हल्के हाथ से उसे स्क्रब करें।

इसे भी पढ़ें-बिजी शेड्यूल में भी इस आसान ट्रिक से हर रोज चमकता रख सकते हैं बाथरूम का फर्श

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP