अकसर जाली वाले फैन को किचन या पूजा रूम में लगाते हैं। लोग इसलिए इन जगहों पर जाली या स्टैंड पंखा लगाते हैं, क्योंकि पूजा रूम या किचन में यदि सीलिंग फैन लगाई जाए तो दिया और गैस के बुझने का डर रहता है, इसलिए छोटे जाली वाले पंखे इन जगहों पर लगाए जाते हैं। किचन और पूजा रूम में लगे ये जाली वाले पंखे धुएं और तेल मसालों के चिपचिपाहट से गंदे और मैले हो जाते हैं। बहुत से लोग परेशान होते हैं कि जाली वाले पंखों को कैसे साफ करें, क्योंकि सीलिंग फैन को साफ करना आसान है पर लोगों को इसे साफ करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। आज के इस लेख में हम आपको जाली वाले इस पंखे की सफाई के कुछ खास टिप्स बताएंगे। इसकी मदद से आप आसानी से इसे नए जैसा चमका सकते हैं।
पंखा साफ करने के लिए सामग्री
- 1 सेलो टेप
- 1 कपड़ा
- ग्लव्स
- 2 चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट
- 1 चम्मच बेकिंग सोडा
- कपड़े धोने के ब्रश
कैसे करें सफाई
- सबसे पहले दोनों हाथों में ग्लव्स पहन लें ताकी आपके हाथ में किसी प्रकार का चोट या गंदगी न लगे।
- अब आराम से जाली को निकालें, ध्यान रखें कि स्क्रू कहीं घूमे न।
- अब फैन के ब्लेड को भी अलग करें ताकि उसकी सफाई अच्छे से हो जाए।
- फैन की सफाई करने से पहले आप फैन के मोटर और स्वीच में अच्छे से टेप लगा दें।
- इससे सफाई के दौरान पानी फैन के अंदर नहीं जाएंगे और मोटर के खराब होने का डर नहीं रहेगा।
- अब एक कटोरी में लिक्विड डिश वॉश लें और उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं।
- अब इस घोल में कपड़ा धोने वाले ब्रश को डुबोएं और जाली की सफाई शुरू करें। आप स्क्रबर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- जाली और पंखे की डिटर्जेंट से सफाई करने के बाद इसे साफ पानी से धोलें।
- अब गीले कपड़े से मोटर और स्टैंड की सफाई करें , ध्यान रखें कि मोटर में पानी न जाए नहीं तो मोटर खराब हो सकते हैं।

- साफ करने के बाद टेप निकाल लें।
- अब पंखे के स्विच और लटके हुए स्विच डोरी की भी सफाई करें, इसके लिए कपड़े धोने के ब्रश (टूथब्रश को कैसे रियूज करें ) का इस्तेमाल करें।
- पंखे को डिटर्जेंट से साफ करने के बाद साफ सूती के कपड़े से पोंछ लें और ड्रायर की मदद से सूखा लें।
- पंखे की जाली को फिट करें, आपका चमचमाता हुआ जाली वाला फैन साफ हो गया है।
इस तरीके से आप आसानी से अपने जाली वाले पंखे की सफाई कर सकते हैं। अपने घर में रखें पंखे की सफाई करें और हमें बताएं कि यह लेख कैसे लगा। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों