Bathroom Floor Cleaning Hacks: बाथरूम, घर का वह हिस्सा है, जो सबसे जल्दी और सबसे ज्यादा गंदा होता है। लाख कोशिशों के बाद भी अक्सर हमारा बाथरूम इतना गंदा हो जाता है, कि इसे समय-समय पर साफ करना जरूरी हो जाता है। हालांकि, कई दफा ऑफिस और घर के कामों शेड्युल इतना व्यस्त रहता है कि कई लोग साफ-सफाई पर ठीक से ध्यान नहीं दे पाते हैं। यही नहीं कुछ लोग वीकएंड पर गंदगी से बचने के लिए मार्केट से तरह-तरह के प्रोडक्ट लाकर इसे चमकाने की कोशिश करते हैं, जो कि थोड़ा महंगा होता है।
बाथरूम को हर दिन चकाचक रखने के लिए क्या करना चाहिए, इसके लिए कुछ टिप्स यहां बताए गए हैं। अगर आपका शेड्युल काफी बिजी है तब भी आप इन टिप्स की मदद से अपने बाथरूम को आसानी से साफ कर सकते हैं। इस आर्टिकल में कुछ आसान और कारगर टिप्स दिए गए हैं, जिससे आप अपने बाथरूम के फर्श को रोजाना चमकता हुआ बनाए रख सकते हैं।
बाथरूम के फर्श चकाचक रखने के लिए क्या करें?
बाथरूम के फर्श से दाग और जमी हुई गंदगी हटाने के लिए बेकिंग सोडा और विनेगर का मिश्रण बेहद असरदार होता है। बाथरूम की पीली और चिपचिपी फर्श को साफ करने के लिए आपको सबसे पहले फर्श पर होममेड क्लीनर लगाएं। इसे 10-15 मिनट तक फर्श पर यूं ही लगा छोड़ दें। फिर, ब्रश या स्क्रबर से रगड़कर साफ कर लें।
हर दिन हल्की सफाई करें
हर दिन 5 मिनट निकालकर फर्श पर वाइपर या मॉप का इस्तेमाल करते हुए एक बार जरूर साफ कर लें। यह तरीका फर्श पर जमा गंदगी और पानी के दाग को बनने से रोकता है। रोजाना अगर आप बाथरूम को साफ करते हैं, तो यह बहुत ज्यादा गंदा भी नहीं होगा और आपको मेहनत भी उतनी नहीं करनी पड़ेगी।
नींबू और नमक से करें कॉर्नर की सफाई
बाथरूम के फर्श की गहरी सफाई करने के लिए आपको इसके कॉर्नर की अच्छी तरह से सफाई करना जरूरी होता है। कॉर्नर की बेहतरीन सफाई के लिए नींबू के रस में थोड़ा सा नमक मिलाकर टाइल्स पर ब्रश की मदद से रगड़ें। इससे फर्श की चमक बनी रहेगी और बदबू भी नहीं आएगी। आपको इसे साफ करने में बहुत ज्यादा समय भी नहीं लगेगा।
इसे भी पढ़ें-गंदे और बिखरे बाथरूम को आर्गेनाइज करेगा पुराना कांच का जार, जानिए कैसे
गर्म पानी से करें वीकली डीप क्लीनिंग
हफ्ते में एक बार गर्म पानी में फर्श क्लीनर मिलाकर स्क्रबिंग करें। यह तरीका जमी हुई गंदगी और बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें-Bathroom Cleaning Hack: महक उठेगा पूरा बाथरूम, बस फ्लश टैंक में डालें 5 रूपये की एक सफेद चीज
डिशवॉशिंग लिक्विड से करें पोछा
सामान्य फर्श क्लीनर की जगह पानी में कुछ बूंदें डिशवॉशिंग लिक्विड मिलाकर पोछा लगाने से बाथरूम की टाइल्स पर जमा चिकनाई और दाग आसानी से हट जाते हैं।
इसे भी पढ़ें-चीनी में टूथपेस्ट मिलाने से बाथरूम के कई काम हो सकते हैं आसान, बस सही ट्रिक का करना है इस्तेमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों