herzindagi
clean doormat in one rupees

इस 1 रुपये की चीज से डोरमैट की मिनटों में करें सफाई

डोरमैट की सफाई करना इतना भी मुश्किल नहीं हैं। आज हम आपको कुछ आसान हैक्स बताने वाले हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-02-12, 10:56 IST

डोरमैट हम सभी के घर में होती है। इसकी सही तरीके से सफाई करना काफी ज्यादा जरूरी है। अगर आप डोरमैट की सफाई सही तरीके से नहीं करते हैं तो यह काफी ज्यादा गंदा हो जाता है। डोरमैट के कारण पूरा घर भी गंदा हो सकता है। डोरमैट हम बाथरूम के दरवाजे के पास रखते है या फिर कमरे के गेट पर रखते हैं। ताकि बाहर से घर में आते समय हम अपने पैरों को साफ कर सकें। ऐसे में डोरमैट की भी समय- समय पर सफाई करते रहना चाहिए। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने डोरमैट को मिनटों में चमका सकती हैं। 

ऐसे करें डोरमैट की सफाई

Pompom Doormat

डोरमैट की सफाई करने के लिए आपको सबसे पहले डोरमैट पर गुनगुने पानी को डालकर छोड़ना होगा। कुछ समय के बाद आपको एक ब्रश की मदद से डोरमैट को रगड़ना होगा। डोरमैट अगर धागों वाला है तो इसे आराम से साफ करें।

शैंपू करेगा डोरमैट की सफाई

शैंपू की मदद से भी आप चाहे तो डोरमैट की सफाई कर सकती हैं। 1 रुपये की पाउच में आने वाला शैंपू आपके डोरमैट को मिनटों में चमका सकता है। शैंपू और पानी का घोल तैयार करें और उसे गिले डोरमैट पर डाले दें। फिर आपको ब्रश की मदद से डोरमैट की सफाई करनी होगी। (खूबसूरत है सुहाना खान का न्यूयॉर्क वाला अपार्टमेंट)

यह भी पढ़ें: घर में खुशियों के लिए वास्तु के हिसाब से रखें डोरमैट

डोरमैट पर लगा दाग कैसे निकाले

अगर आपके डोरमैट पर किसी भी प्रकार का दाग लग गया है तो इसे निकालने के लिए आपको कुछ आसान हैक्स की मदद लेनी चाहिए। डोरमैट पर लगे दाग को निकालने के लिए आपको टूथपेस्ट की मदद लेनी होगी। टूथपेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाकर छोड़ देना है। कुछ देर के बाद ब्रश की मदद से दाग वाली जगह को साफ करें। फिर आपको दाग वाली जगह पर शैंपू को डालना होगा और ब्रश की मदद से डोरमैट की सफाई करनी होगी। ऐसे में गंदे से गेदा डोरमैट भी मिनटों में साफ हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें: डोरमैट को करना चाहते हैं क्लीन, अपनाएं ये टिप्स

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

 

image credit- freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।