अक्सर लोग केवल बाथरूम की ही सफाई करते हैं। लेकिन वह भूल जाते हैं कि बाथरूम में मौजूद बाल्टी और अन्य चीजों को भी साफ करना जरूरी होता है। क्योंकि रोजाना नहाने के लिए बाल्टी का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके कारण यह जल्दी गंदी हो जाती है और पीली पड़ने लगती है। ऐसे में बाल्टी को साफ करने में काफी मेहनत लगती है।
हालांकि, कई लोग इसके लिए महंगे क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी बाल्टी अच्छे से सफाई नहीं होती है। अगर आपके घर में मौजूद बाल्टी भी गंदी और पीली पड़ गई है तो इसे साफ करने के लिए आपको घरेलू उपाय अपनाने चाहिए। आप बेकिंग सोडा से लेकर सिरका तक का इस्तेमाल कर सकती हैं। क्या आप जानना चाहती हैं इसे साफ करने का तरीका, तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
ज्यादातर लोगों के घर में बेकिंग सोडा होता है। इसका इस्तेमाल ज्यादातर क्लीनिंग के लिए किया जाता है। ऐसे में आप भी इसकी मदद से गंदी पड़ी बाल्टी को आसानी से साफ कर सकती हैं।
आवश्यक सामग्री
- बेकिंग सोडा
- डिश सोप
- नींबू का रस
- टूथब्रश
साफ करने का तरीका
- सबसे पहले बाल्टी को साफ पानी से धो लें।
- अब किसी भी बर्तन में बेकिंग सोडा, डिश सोप और नींबू का रस मिला लें।
- अब टूथब्रश की मदद से बाल्टी पर इस पेस्ट को लगाएं और इसे अच्छे से रगड़ लें।
- अगर बाल्टी ज्यादा गंदी है तो कम से कम 5-10 मिनट तक रगड़ें।
- अब बाल्टी को दोबारा साफ पानी से धो लें।
- बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से बाल्टी एकदम चमक उठेगी।
सफेद सिरका आएगा काम
दाग से लेकर गंदगी तक को साफ करने के लिए सफेद सिरका का इस्तेमाल किया जाता है। इससे आपकी घर में मौजूद प्लास्टिक की पीली पड़ी बाल्टी मिनटों में चमक जाएगी। क्या आप जानना चाहती हैं इसे साफ करने का तरीका, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
आवश्यक सामग्री
- 2 कप सफेद सिरका
- पानी
- स्पॉन्ज
साफ करने का तरीका
- गंदी पड़ी बाल्टी को साफ करने के लिए 2 कप सफेदा सिरका के साथ थोड़ा सा पानी मिलाएं।
- अब पेस्ट में स्पॉन्ज को भिगो लें। फिर इससे बाल्टी को रगड़ लें।
- फिर साफ पानी से बाल्टी को अच्छे से धोएं।
- इसके एक ही इस्तेमाल से आप पाएंगी की पीली पड़ी बाल्टी अब साफ हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें: किचन में मौजूद प्लास्टिक कंटेनर को आसानी से क्लीन करने के लिए अपनाएं यह टिप्स
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड
क्लीनिंग के लिए हाइड्रोजन पेरॉक्साइड भी एक अच्छा विकल्प है। इससे न केवल पीली पड़ी बाल्टी साफ हो जाएगी बल्कि जिद्दी दाग भी हट जाएंगे।
आवश्यक सामग्री
- हाइड्रोजन पेरॉक्साइड
- पानी
- ब्रश
साफ करने का तरीका
- गंदी पड़ी बाल्टी को साफ करने के लिए थोड़े से पानी में हाइड्रोजन पेरॉक्साइड मिलाएं। (बेकिंग सोडा का इन तरीकों से करें इस्तेमाल)
- अब इसमें ब्रश को भिगो लें। फिर इससे बाल्टी को साफ कर लें।
- इसे अच्छे से रगड़ने के बाद बाल्टी को पानी से धो लें।
- इसके एक ही इस्तेमाल से बाल्टी साफ हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: प्लास्टिक की कुर्सियों पर जमी गंदगी को साफ करने के आसान तरीके
Recommended Video
ब्लीच से करें साफ
ब्लीच भी एक अच्छा क्लीनिंग एजेंट है। इसलिए आप इसकी मदद से भी बाल्टी को साफ कर सकती हैं।
आवश्यक सामग्री
- ब्लीच
- पानी
- ग्लव्स
साफ करने का तरीका
- सबसे पहले एक बाउल में 1 छोटे कप पानी में ब्लीच डालें। (घर पर बनाएं डिटर्जेंट)
- अब ग्लव्स पहन लें।
- अब इस पेस्ट में एक साफ कपड़ा भिगो लें।
- इस कपड़े से बाल्टी को रगड़ें।
- फिर साफ पानी से धो लें।
- आप पाएंगी कि बाल्टी एकदम साफ हो गई है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik & Shutterstock
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।