प्लास्टिक की कुर्सियां ज्यादातर लोगों के घरों में मौजूद होती हैं, जिसका इस्तेमाल रोजाना किया जाता है। ऑफिस का काम हो या फिर कोई मेहमान आ जाएं तो हम अक्सर इन्हीं कुर्सियों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में जिस तरह घर में मौजूद अन्य चीजों की सफाई की जाती है, ठीक उसी तरह प्लास्टिक की कुर्सियों को भी साफ करना बहुत जरूरी होता है। दरअसल कई बार यह गंदी पड़ी रहती हैं, जब भी मेहमान घर आएं, हम उन्हें गंदी कुर्सियों पर बैठने के लिए कह देते हैं।
यह ना सिर्फ आपकी छवि को खराब करता है बल्कि गंदी कुर्सियां घर में होने से बीमारी भी फैलने का डर रहता है। वहीं कोरोना काल में हाइजीन के लिए खुद के साथ-साथ आसपास मौजूद चीजों को भी साफ रखना बहुत जरूरी है। अगर घर में गंदी कुर्सी इस्तेमाल करते हैं, तो संक्रमण फैलने का डर रहता है। इसलिए आज हम बताएंगे कुछ ऐसी टिप्स जिसकी मदद से आप प्लास्टिक की कुर्सियों को मिनटों में साफ कर सकेंगी।
बेकिंग सोडा और विनेगर से करें सफाई
प्लास्टिक की कुर्सी गंदगी की वजह से काली हो गई हैं तो उसे आप विनेगर और बेकिंग सोडा से क्लीन कर सकती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले गर्म पानी करना होगा। ध्यान रखें पानी को उबाले नहीं। अब इस पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच विनेगर मिक्स कर दें। इसी के साथ इसमें डिश वॉश लिक्विड भी मिक्स कर दें। अब इस मिश्रण से स्क्रबर की मदद से कुर्सियों को रगड़कर साफ किया जा सकता है। बता दें कि एक बार साफ करने के बाद कुर्सियां बिल्कुल नई की तरह चमकने लगेंगीं।
नेल पेंट रिमूवर से छुड़ाएं कुर्सी पर मौजूद दाग
प्लास्टिक की कुर्सियों पर लगातार बैठने की वजह से कई बार काले दाग जम जाते हैं जो डिटर्जेंट से साफ करने पर भी नहीं जाते। इसके लिए आप एक कॉटन में नेल पेंट रिमूवर डिप करें और उसे दाग वाले स्थान पर रब कर छुड़ाएं। बता दें कि मिनटों में कुर्सियों पर मौजूद दाग छूट जाएंगे। हालांकि नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल हर जगह ना करें, सिर्फ उन्ही जगह पर करें, जहां जिद्दी दाग जमे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें:इन 4 अद्भुत चीजों के इस्तेमाल से गंदा टॉयलेट हो जाएगा एकदम साफ
टूथपेस्ट की मदद से हटाएं निशान
बच्चे अक्सर खेलते वक्त मार्कर से कुर्सियों पर लिखना शुरू कर देते हैं, जिसकी वजह से इसपर निशान बन जाते हैं। कुर्सियों पर मौजूद मार्कर के निशानों को हटाने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। टूथपेस्ट को ब्रश में लगाकर कुछ मिनट तक रगड़ें, फिर इसे कपड़े से पोंछ दें। इसके बाद भी निशान हल्का दिख रहा है तो दोबारा टूथपेस्ट लगाकर साफ करें। एक या दो बार टूथपेस्ट से साफ करने से निशान चले जाएंगे और कुर्सी देखने में बिल्कुल नई लगेंगी।
Recommended Video
घर में कुर्सियां गंदी है तो आप यहां बताए गए टिप्स की मदद से उसे साफ कर सकती हैं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह की अन्य क्लीनिंग हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों