herzindagi
tips to clean copper coins

5 मिनट में इन आसान तरीकों से साफ करें काले पड़े कॉपर के सिक्के

अगर आपके घर में पड़े तांबे के सिक्के काले पड़ चुके हैं, तो आप उनको कुछ आसान तरीकों से साफ कर सकते हैं। कैसे, आइए इस आर्टिकल में।
Editorial
Updated:- 2022-01-03, 11:12 IST

पहले जमाने में सिक्के तांबे की धातु के हुआ करते हैं। आपके घरों में भी कुछ एक आधे पुराने तांबे के सिक्के जरूर होंगे, जो नानी, दादी ने संभाल कर रखे होंगे। मगर आपने देखा होगा कि वो सिक्के काले पड़ चुके होंगे। दरअसल तांबा एक सॉफ्ट मेटल होता है जो धीरे-धीरे ऑक्सीजन के साथ रिएक्ट करता है और काला पड़ जाता है। बस इसी वजह से आपके तांबे के सिक्के काले पड़ते हैं जो देखने में गंदे लगते हैं।

अगर आप तांबे के इन सिक्कों को साफ करना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ आसान टिप्स देंगे, जिनकी मदद से आप सिर्फ 5 मिनटों में इन्हें साफ कर सकते हैं। सिक्के साफ करने के लिए आपको बहुत सी चीजों की जरूरत नहीं है, बस घर पर रखे आम इंग्रीडिएंट्स से इन्हें साफ कर सकते हैं, कैसे आइए वो भी जान लें।

वेजिटेबल ऑयल से साफ करें सिक्के

clean coins with copper oils

  • सबसे पहले अपने सिक्के में जमा गंदगी को स्क्रैपर या किसी टूथपिक के जरिए साफ करें।
  • ध्यान रखें कि सिक्के से जमा सारा कचरा आप हटा दें और फिर उसे टिश्यू पेपर से साफ कर लें।
  • इसके बाद अपने सिक्कों पर कोई भी वेजिटेबल ऑयल अच्छे से लगाकर कुछ देर टूथब्रश से स्क्रब करें।
  • पानी की तेज धार के नीचे अपने सिक्कों को धोएं और फिर उन्हें सुखा लें। आपके सिक्के साफ हो जाएंगे।
  • इफेक्टिव रिजल्ट पाने के लिए आप तेल में 1 दिन अपने सिक्के डुबोकर भी रख सकते हैं।

कैचप से साफ करें सिक्के

clean copper coins with ketchup

  • कैचप में नमक और सिरका होता है, जो इसे एसिडिक बनाता है। इसलिए अपने सिक्कों को एक कटोरी कैचप में 2-3 मिनट के लिए डुबोकर रखें।
  • उसके बाद एक-एककर सिक्कों को टूथब्रश की मदद से साफ करें।
  • गर्म पानी से सिक्कों को अच्छी तरह धोएं और फिर उन्हें सुखा लें। सिक्कों का कालापन कम हो जाएगा।
  • बेहतर परिणाम पाने के लिए आप इन्हें हॉट सॉस (घर पर आसान स्‍टेप्‍स को फॉलो कर बनाएं सोया सॉस) में डुबोकर साफ कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :घर में रखी पीतल की मूर्तियों को इन टिप्स से करें साफ़

सिरके से साफ करें सिक्के

baking soda to clean copper coins

  • सबसे पहले एक कटोरी में सफेद सिरका डालें।
  • अब इस में 1 चम्मच नमक डालकर अच्छे से मिला लें।
  • इस मिक्सचर में सारे तांबे के सिक्के डालकर कम से कम 5 मिनट के लिए रखें।
  • पांच मिनट बाद सिक्के निकाल कर गर्म पानी से अच्छी तरह धो दें।
  • अगर आपके पास सिरका न हो तो आप संतरे के जूस और नींबू के रस में भी सिक्के डालकर साफ कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :इन आसान तरीकों से दरवाज़ों के गंदे हैंडल को मिनटों में करें साफ़

बेकिंग सोडा से साफ करें सिक्के

vinegar to clean copper coins

  • एक कटोरी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच गुनगुना पानी डालकर एक पेस्ट बना लें।
  • ध्यान रखें कि यह पेस्ट थोड़ा थिक हो इसलिए शुरुआत में कम पानी डालें।
  • अब इस पेस्ट को सारे काले पड़े सिक्कों (पुराने चांदी के सिक्‍कों को साफ करने के घरेलू नुस्‍खे) पर लगाएं और 3-4 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • फिर इसे टूथब्रश की मदद से स्क्रब करें और गर्म पानी में सिक्के डालकर धो लें।

देखा आपने काले पड़े सिक्कों को साफ करना कितना आसान है। अगर आप ज्यादा अच्छा परिणाम चाहते हैं तो इन तरीकों को सिक्के साफ होने के तक ट्राई कर सकते हैं।

हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और इस तरह के क्लीनिंग टिप्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit :freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।