महिलाएं घर पर रहकर अपना मनोरंजन या तो मोबाइल के माध्यम से करती हैं या टीवी देखकर करती हैं। ऐसे में टीवी देखने के दौरान बार-बार रिमोट को छूना और उसका इस्तेमाल करना न केवल रिमोट के बटन को काला कर सकता है बल्कि रिमोट गंदा भी दिखने लगता है। ऐसे में बता दें कि रिमोट के बटन को साफ करने में कुछ घरेलू उपाय आपके बेहद काम आ सकते हैं। महिलाओं को इन उपायों के बारे में पता होना जरूरी है। यहां हम आपको बताएंगे कि रिमोट को साफ करने के लिए आप किन तरीकों को अपना सकती हैं। पढ़ते हैं आगे...
रिमोट के बटन को साफ करने के तरीके
- हाइड्रोजन पेरोक्साइड के इस्तेमाल से रिमोट के बटन को काफी हद तक साफ किया जा सकता है। ये न केवल बैक्टीरिया को नष्ट करता है बल्कि वायरस को भी दूर करता है। ऐसे में एक कप पानी में हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाएं। फिर आप एक कॉटन के कपड़े को मिश्रण में डालें और अच्छे से निचोड़ लें और उस कपड़े से बटन को हल्के-हल्के हाथों से साफ करें। इससे निशान कम होते नजर आएंगे। ध्यान दें कि आप ज्यादा तेज बटनों को न रगड़ें वरना उसपर लिखे बटन मिट सकते हैं।
- बता दें कि रिमोट के काले निशानों को दूर करने में डिसइंफेक्टेंट वाइप्स भी आपके बेहद काम आ सकती हैं। ये वाइप्स न केवल बैक्टीरिया को दूर करती है बल्कि वायरस को भी दूर करने में उपयोगी हैं। ऐसे में आप हल्के-हल्के हाथों से वाइप्स की मदद से निशानों को साफ करें।
- माइक्रोफाइबर कपड़ा भी रिमोट के बटन को साफ करने में उपयोगी है। ऐसे में आप इस कपड़े को हल्का सा गाला करें और रिमोट के बटन को साफ करें। इससे फायदा होगा। इससे अलग आप एक गिलास पानी में थोड़ा-सा डिटर्जेंट डालें अब माइक्रो फाइबर कपड़ा डालकर आप रिमोट के बटन को साफ करें। ऐसा करने से दाग काफी हद तक कम हो सकते हैं। बता दें कि ये कपड़ा जिद्दी से जिद्दी दागों को हटाने में उपयोगी है।
इसे भी पढ़ें -Easy Hacks: बीमारी से बचने के लिए कम दाम में ऐसे साफ करें अपने घर का टीवी रिमोट
- अगर आपके पास माइक्रोफाइबर कपड़ा नहीं है तो पानी और डिटर्जेंट को घोलकर एक मिश्रण तैयार करें और बने मिश्रण से रिमोट के बटन को साफ करें। ऐसा करने से बटन चमकते नजर आएंगे।
- नींबू का रसभी रिमोट के बटन पर लगे दागों को दूर करने में उपयोगी है। ऐसे में आप नींबू के अंदर पाए जाने वाला एसिडिक प्रभाव रिमोट के बटन को साफ करने में आपके बेहद काम आ सकता है।
इसे भी पढ़ें -AC का पीला रिमोट हो जाएगा एकदम नए जैसा, बस साफ करते समय ध्यान रखें ये 3 बातें
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों