इस एक रुपये की चीज से कूलर की खिड़कियों को चमकाने में मिलेगी मदद, जानिए कैसे?

अगर आपका कूलर के खिड़कियों पर भी धूल जम गई है, तो आप कम खर्च में ही यहां बताए गए टिप्स की मदद से फटाफट इसे साफ कर सकती हैं। 

how to clean cooler windows

गर्मी के दिनों में ठंडी हवा खाने के लिए सभी कूलर का इस्तेमाल करते हैं। बालकनी या बाहर की खिड़कियों के पास कूलर को रखने के कारण काफी गंदगी बैठ जाती है, जिसके कारण इससे ठंडी हवा आनी भी लगभग बंद या हल्की हो जाती है। साथ ही, गंदे कूलर देखने में भी अच्छे नहीं लगते हैं। ऐसे में, जरूरी है कि आप कूलर की अंदरुनी सफाई के साथ इसके चारों ओर लगी खिड़कियों की भी प्रॉपर तरीके से सफाई करें। अगर आप इसे क्लीन करने के लिए टिप्स सर्च कर रही हैं, तो आप यहां से आइडिया ले सकती हैं। यहां हम आपको कूलर की खिड़कियों को सिर्फ एक रुपये में साफ करने का तरीका बताने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं कूलर की खिड़कियों को चमकाने के कुछ आसान तरीके।

शैंपू से करें कूलर की खिड़कियों की सफाई

how to clean cooler window at home

आप कूलर को एकदम नया जैसा चमकाने के लिए एक रुपये के शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं। एक मग में शैंपू के पाउच को खोलकर डाल लें। फिर, 2 कप पानी डालें। अब, इस तैयार मिश्रण को आप क्लीनिंग एजेंट की तरह यूज कर सकती हैं। इसे ब्रश या सॉफ्ट कपड़े की मदद से खिड़कियों पर अप्लाई कर दें। इसके बाद ब्रश की सहायता से इसे रगड़कर साफ कर लें और सादे पानी से अच्छी तरह धो दें। आप देखेंगे यह एकदम पहले जैसा चमकने लगेगा।

कूलर के खिड़कियों की नींबू के रस से भी कर सकती हैं सफाई

अगर आपके घर में शैंपू नहीं है और आप बाजार जाने के मुड में नहीं हैं, तो आप किचन में रखे नींबू को भी सफाई में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको आधा नींबू काट लेना है और उसके रस को खिड़कियों पर निचोड़ लेना है। इसे 5 मिनट के लिए खिड़कियों पर ऐसे ही लगा रहने दें। फिर, एक नम कपड़े से खिड़कियों को पोंछ लें। नींबू का रस खिड़कियों पर लगे दाग को हटाने और उनमें चमक लाने में आपकी मदद करेगा। खास बात यह कि नींबू आपको एक रुपये में ही मिल जाएगी। कई घरों में तो इसके पौधे भी लगे होते हैं।

इसे भी पढ़ें-कूलर को साफ करते समय न करें ये गलतियां, हो सकता है खराब

कूलर की खिड़कियों को साफ करते वक्त बरतें सावधानियां

how to clean white cooler window

  • खिड़कियों को साफ करने के लिए हमेशा मुलायम कपड़े का उपयोग करें।
  • खुरदरे स्क्रब का उपयोग न करें तो ही बेहतर है। क्योंकि इससे खिड़कियां खराब हो सकती हैं।
  • खिड़कियों को नियमित रूप से साफ करें, ताकि उनमें गंदगी जमा न हो।
  • खिड़कियों को साफ करने से पहले बिजली के कनेक्शन को हटाना न भूलें।

इसे भी पढ़ें-इन अमेजिंग ट्रिक्स से कूलर के पाइप को करें मिनटों में साफ, मिलेगी ठंडी-ठंडी हवा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP