इन अमेजिंग ट्रिक्स से कूलर के पाइप को करें मिनटों में साफ, मिलेगी ठंडी-ठंडी हवा

अगर आपका कूलर ठंडी हवा नहीं दे रहा है, तो हो सकता है कि इसके पाइप में गंदगी जम गई हो। इसे फटाफट साफ करने के लिए यहां देखें टिप्स।

how to clean air cooler water pump

गर्मियों में ठंडी हवा देने वाला कूलर हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन जाता है। पर, एक समय के बाद, कूलर के पाइप गंदे हो जाते हैं, जिससे ठंडी हवा नहीं मिल पाती है। कभी-कभी तो गंदगी के कारण इसमें से अजीबोगरीब तरह के आवाज भी आने लगते हैं। ऐसे में कूलर की डीप क्लीनिंग की जरूरत होती है। खासकर इसके पाइप की सफाई करना बहुत जरूरी होता है। तो चलिए कूलर के पाइप को मिनटों में साफ करने के टिप्स को जान लेते हैं।

कूलर के पाइप की सफाई के लिए सिरके का करें यूज

cooler pipe cleaning tips

इसके लिए सबसे पहले सिरका और पानी का मिश्रण बनाएं। फिर, इस मिश्रण को पाइप में डालकर 10-15 मिनट तक छोड़ दें।अब, एक ब्रश से पाइप को साफ करके इसे साफ पानी से धो लें।

बेकिंग सोडा और पानी से करें पाइप को साफ

बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। अब, इस मिश्रण को पाइप में डालकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर, इसे पानी से धो लें।

नींबू का रस और पानी की लें मदद

cooler pipe cleaning with lemon

नींबू का रस और पानी का मिश्रण बनाएं इसे पाइप में डालें और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर, साफ पानी से इसे धो लें।

ब्लीच और पानी भी सफाई के लिए है बेस्ट

एक बर्तन में ब्लीच और पानी का मिश्रण तैयार करके कूलर के पाइप में डालें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद पाइप में पानी डालकर इसे साफ कर लें। ध्यान रहे ब्लीच का उपयोग करते समय दस्ताने और मास्क जरूर पहनें।

बर्फ भी पाइप को साफ करने में आएगा काम

कूलर के पाइप को आप बर्फ के टुकड़े से भी साफ कर सकती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले उन टुकड़ों को पाइप में भरना है। फिर, इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें। जैसे-जैसे बर्फ पिघलेंगे पाइप में जमी गंदगी भी निकल जाएगी। इसके बाद, पाइप को साफ पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें-आइस क्यूब की मदद से घर के इन कामों को बनाएं आसान

कूलर के पाइप की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

cooler cleaning tips at home

  • बिजली से कनेक्शन हटाकर ही कूलर के पाइप की सफाई करें।
  • हर महीने कूलर के पाइप को साफ करें।
  • साफ करने के दौरान हाथों में ग्लव्स जरूर पहनें।
  • कूलर को ठंडी जगह पर रखें।

इसे भी पढ़ें-कूलर को साफ करते समय न करें ये गलतियां, हो सकता है खराब

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP