How to Clean Concrete Floor in Hindi: घर की साफ-सफाई किसी भी घर एक अहम् कार्य होता है। साफ-सुथरे घर को देखकर लगभग हर किसी का दिल खुश हो जाता है। इसलिए कई लोग घर की सफाई नियमित समय पर करते रहते हैं।
किचन की टाइल्स से लेकर लिविंग रूम या बेड की टाइल्स को साफ करना बहुत आसान माना जाता है, लेकिन जिनके घर में कंक्रीट का फ्लोर होता है, उन्हें साफ करने में बहुत परेशानी होती है। कंक्रीट फ्लोर सीमेंट की तरह होता है, जिसे समय-समय पर साफ नहीं करने पर गंदगी की एक मोटी परत जम जाती है।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी घरेलू चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से गंदे से गंदे कंक्रीट फ्लोर को चंद मिनटों में साफ करके चमका सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
अमोनिया पाउडर एक ऐसी चीज है जिसके इस्तेमाल से आप गंदे से गंदे कंक्रीट फ्लोर को चंद मिनटों में साफ करके आसानी से चमका सकते हैं। इसके लिए आपको अधिक मेहनत भी करने की जरूरत नहीं है। अगर घर में अमोनिया पाउडर नहीं है, तो आप इसे किसी भी हार्डवेयर की दुकान से खरीद सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें: How To Remove Stains: वुलेन कारपेट में लगे दाग को हटाने के आसान टिप्स एंड ट्रिक्स
यह विडियो भी देखें
शायद एथेनॉल के बारे में आप जानते होंगे, अगर नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि फ्लोर की सफाई के लिए एथेनॉल का इस्तेमाल बड़े पैमाने का किया जाता है। घर की सफाई के अलावा हॉस्पिटल या स्कूल में इसका काफी होता है। एथेनॉल को आप किसी भी दुकान से खरीद सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
गंदी टाइल्स या गंदे कंक्रीट फ्लोर को चंद मिनटों में साफ करके चमका चाहते हैं, तो फिर आप हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से फ्लोर पर जमी काई या किसी चीज के लगे दाग भी आसानी से साफ हो जाते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: प्लास्टिक की कुर्सी गंदी हो गई है तो इस 1 उपाय से करें एकदम क्लीन
घर में मौजूद अन्य कई चीजों के इस्तेमाल से कंक्रीट फ्लोर को साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप बेकिंग सोडा, नींबू का रस या चूना पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा ब्लीच पाउडर या सिरके के इस्तेमाल से भी फ्लोर को साफ कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।