herzindagi
how to clean air fryer basket

Air Fryer साफ करने का मिल गया आसान तरीका, बिना झंझट ऐसे मिलेगी नई सी चमक

Air Fryer Cleaning Tips: एयर फ्रायर आज के समय अमूमन किचनों में देखने को मिलता है, लेकिन इसमें जमा तेल और चिपचिपाहट को साफ करना अक्सर सिरदर्द बन जाता है। अगर इसकी सफाई सही तरीके से न हो, तो यह मशीन को नुकसान पहुंचा सकता है। कुछ आसान घरेलू नुस्खों से आप बिना रगड़े इसे मिनटों में नए जैसा चमका सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-19, 17:37 IST

Air Fryer Cleaning Hacks: आजकल Air Fryer हर किचन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। कम तेल में कुरकुरा और टेस्टी खाना बनाने की इसकी खूबी इसे सेहत के लिए लोगों की पहली पसंद बनती है। लेकिन, एयर फ्रायर का बार-बार इस्तेमाल करने से उसकी टोकरी और हीटिंग कॉइल पर तेल की परत, जलने के निशान और खाने के निशान जमा हो जाते हैं। अगर इसे सही समय पर साफ न किया जाए, तो न केवल मशीन की उम्र कम होती है बल्कि पुराने तेल की बदबू अगली बार बनाए जाने वाले खाने के स्वाद को खराब कर सकती है। हालांकि एयर फ्रायर को रगड़कर साफ मुश्किल होता है। साथ ही अगर इसे क्लीन करते समय ध्यान न रखा जाए, तो यह जल्दी खराब हो जाता है।  लेकिन आप कुछ आसान घरेलू तरीकों को अपनाकर बिना   किसी झंझट के इसे नया जैसा चमका सकती हैं। नीचे देखें तरीका-

एयर फ्रायर के बास्केट और ट्रे की सफाई कैसे करें?

how to clean air fryer basket

एयर फ्रायर की टोकरी और ग्रिल ट्रे को साफ करने के लिए साबुन और गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले मशीन थोड़ी ठंडी हो जाए, तो टोकरी को बाहर निकालें। इसके बाद गर्म पानी भरें और थोड़ा सा बर्तन धोने वाला लिक्विड सोप डालकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे जमा हुआ सख्त तेल और चिपचिपापन की परत छूटने लगेगी। फिर स्पंज का उपयोग करके इसे हल्के हाथ से साफ करें।

इसे भी पढ़ें- जले हुए फ्राई पैन को रगड़ना छोड़ें, नींबू का ये हैक चमका देगा बर्तन

एयर फ्रायर में लगे जिद्दी दागों को कैसे साफ करें?

अगर एयर फ्रायर में खाना जलकर चिपक गया है तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। इसके लिए बेकिंग सोडा और थोड़े से पानी को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को जले हुए हिस्से पर लगा कर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।
इसके बाद एक पुराने सॉफ्ट टूथब्रश से उस जगह को धीरे-धीरे रगड़ें। कुछ ही देर में चिपकी हुई गंदगी आसानी से बाहर आ जाएगी। अंत में इसे पानी से धोकर सुखा लें।

एयर फ्रायर के हीटिंग कॉइल की सफाई कैसे करें?

how to remove stain from air fryer

अक्सर लोग टोकरी आसानी से साफ कर लेते हैं, लेकिन ऊपर लगी हीटिंग कॉइल को साफ करना भूल जाते हैं। बता दें कि कॉइल पर तेल जमा होने से धुआं निकलने लगता है। इसे साफ करने के लिए एयर फ्रायर को प्लग निकालकर उल्टा कर दें। इसके बाद एक गीले कपड़े या स्पंज पर थोड़ा सा नींबू का रस या डिश सोप लगाकर कॉइल को पोंछें। ध्यान रखें कि मशीन के बिजली वाले हिस्सों में पानी न जाए। नींबू का रस तेल की महक और चिकनाई को खत्म करने में बहुत मददगार होता है।

एयर फ्रायर में मौजूद बदबू को कैसे दूर करें? 

how to remove bad smell from air fryer

कभी-कभी सफाई के बाद भी एयर फ्रायर से खाने की तेज गंध आती रहती है। इसे दूर करने के लिए, एयर फ्रायर की टोकरी में एक कटोरे में सफेद सिरका और नींबू का रस मिलाकर रखें और 5 मिनट के लिए 180°C पर चला दें। इसके बाद भाप अंदर के कोने-कोने को साफ कर देगी और सारी बदबू गायब हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Winter Kitchen Hack: ठंड में बर्तन धोने के 4 'स्मार्ट और आसान हैक्स', झटपट होंगे साफ

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ

Image Credit-Freepik, Gemini

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।