herzindagi
house cleaning easy hacks

मानसून में ऐसे करें घर की सफाई

मानसून के दिनों में बारिश के कारण घर काफी ज्यादा गंदा हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने घर की सफाई मिनटों में कर सकती हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-07-12, 15:40 IST

मानसून का मौसम यूं तो बहुत खास होता है लेकिन इस मौसम में बारिश के कारण घर काफी ज्यादा गंदा हो जाता है। इस मौसम में ठंडक भी बढ़ जाती है। जिसके कारण केवल सोने का मन होता है। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने घर की सफाई मिनटों में कर सकती हैं। मौसम में अगर घर की सफाई ना करें तो यह काफी जल्दी गंदा हो जाता है।

डोर मेट बिछाएं

बारिश के मौसम में अगर आप चाहती है कि आपका घर ज्यादा गंदा ना हो तो आपको डोर मैट बिछाना चाहिए। इसकी मदद से आपका घर गंदा नहीं होगा। आपको केवल डोर मैट गंदा होने पर इसे साफ करना होगा। घर के अंदर बारिश का पानी या कीचड़ नहीं आएगा।

सीलन आने से रोकें

easy tips for a clean house in monsoon

सीलन आने के बाद घर में अजीब सी बदबू भी आने लगती है। खासकर सीलन बरसात के दिनों में ही आता है। ऐसे में आपको समय-समय पर टरमाइट और पेस्ट कंट्रोल का छिड़काव करना चाहिए। इसकी मदद से आप सीलन की समस्या से निजात पाएगी।

इसे भी पढ़ें- मानसून में वायरल हुए इन रोमांटिक वीडियोज को देखकर खुश हो जाएगा आपका दिल

वैक्यूम क्लीनर से करें सफाई

कालीन, सोफे, बिस्तर वगैरह को समय-समय पर साफ करते रहें। मानसून में ज्यादा कपड़े की धुलाई नही करना चाहिए। यह मौसम ऐसा होता है जिस समय ज्यादा धूप नहीं आती हैं। ऐसे में कपड़ों में एक अजीब सी बदबू आने लगती हैं। कोशिश करें की कालीन, सोफे, बिस्तर वगैरह को वैक्यूम क्लीनर से साफ करें।

इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद से कुछ ही दूरी पर हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन्स, मानसून में करें ट्रैवल

गंदगी घर में ना रखें

अगर आपके घर का कूड़ा ज्यादा हो गया है तो किसी पन्नी में डालकर आप इसे अपने कीचन से दूर रखें। आप चाहे तो उसे बालकनी में भी रख सकती हैं। जैसे कूड़ा वाला आएं उसे कूड़ादें। बारिश के मौसम में कभी भी भूलकर सड़क पर कूड़ा ना फेंके और ना ही उसे घर में खुला रखें। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

 

image credit- instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।