अक्सर ऐसा होता है कि घर की साफ-सफाई करते वक्त हम बड़े सामान को तो साफ कर लेते हैं, जबकि कुछ एक छोटे मोटे सामान की सफाई करना भूल जाते हैं या फिर ध्यान नहीं दे पाते। इनमें से कुछ ऐसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी होते हैं, जिनकी सफाई अगर न की जाए, तो समय से पहले सामान खराब होने का भी डर होता है। साथ ही सामान गंदा होने से स्वास्थ्य पर भी इसका असर पड़ता है।
इसी तरह हर रोज घर पर इस्तेमाल होने वाला टीवी रिमोट गंदा हो सकता है, जो कई लोगों के हाथों से होकर गुजरता है। स्ट्रेप्टोकोकस और स्टैफाइलोकोकस यह बैक्टीरिया त्वचा, नाक और गले में पाया जाता है। यह खांसी, छींक और त्वचा से छूने से फैल सकता है। क्रिप्टो स्पोरिडियम, साल्मोनेला और ई कोलाई, यह बैक्टीरिया आंतों में पाया जाता है। यह दूषित पानी से फैल सकता है। वहीं, अगर आपके घर में पालतू जानवर है तो उसके भी हाथों का छापा पड़ सकता है। इसलिए, आइए जानते हैं, साफ-सफाई में ज्यादा खर्च न हो ये ध्यान में रखते हुए कैसे टीवी रिमोट को साफ किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: Easy Tips: टीवी स्क्रीन को रखना है सुरक्षित तो साफ करते समय कभी न करें ये गलतियां
अपने टीवी रिमोट को कम खर्चे में साफ करने के लिए ये आसान तरीके अपनाएं:
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: बेडरूम को आसानी से क्लीन करने के लिए अपनाएं यह छोटे-छोटे टिप्स
ये आसान तरीके आपके टीवी रिमोट को साफ करने में मदद करेंगे और इससे ज्यादा खर्च भी नहीं होगा। क्योंकि साफ-सुथरा रिमोट न सिर्फ अच्छा दिखता है बल्कि स्वास्थ्य पर भी इसका बेहतर असर पड़ता है। अपने परिवार को स्वस्थ बनाए रखने के लिए आप टीवी रिमोट की सफाई कुछ एक महीने में कर सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।