बेटी का हुआ है जन्म तो बिहार सरकार देगी आपको पैसे, जानिए अप्लाई करने का तरीका

बिहार सरकार के द्वारा बिहार मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना को शुरू किया गया है। इस योजना से किसी भी परिवार में लड़की के जन्म लेने के बाद से ही उसके परिवार को आर्थिक सहायता दी जाती है।

bihar mukhyamantri kanya suraksha yojana benefits

बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना को शुरू किया है और इसका लाभ बीपीएल परिवार की बालिकाओं को दिया जाता है। इस योजना से सरकार द्वारा एकमुश्त राशि बैंक अकाउंट में सबमिट की जाती है।

बिहार मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना का उद्देश्य क्या है?

how to apply in bihar mukhyamantri kanya suraksha yojana

कन्या सुरक्षा योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या रोकना, लिंग अनुपात में सुधार और जन्म पंजीकरण को प्रोत्साहित करना है। बिहार के बीपीएल परिवार की जिन लड़कियों का जन्म 22 नवंबर 2007 के बाद हुआ है, उन्हें कन्या सुरक्षा योजना का लाभ मिल सकता है। कन्या सुरक्षा योजना का लाभ एक परिवार की दो बेटियों को ही मिल सकता है।

कौन कर सकता है बिहार मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना में अप्लाई?

  • इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को ही मिलता है। साथ ही, 22 नवंबर 2007 के बाद जिन लड़कियों का जन्म हुआ है उन्हें ही बिहार मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना का लाभ मिलता है।
  • अगर आप बिहार की स्थायी निवासी हैं तो आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकती हैं।
  • इसके अलावा एक परिवार की अधिकतम दो बेटियों को ही योजना का फायदा दिया जाता है।
  • ध्यान रखें कि बेटी के जन्म के तीन साल बाद तक ही इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है।

बिहार मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत?

इस योजना के लिए आपके पास ये सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक की डिटेल
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बीपीएल कार्ड

इसे भी पढ़ें- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मिलेगी फ्री कोचिंग, ऐसे करें मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में अप्लाई

कैसे करें योजना में अप्लाई?

  • मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के लिए आपको किसी भी निकट आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर आवेदन करना होगा।
  • इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा। इसके बाद जरूरी दस्तावेज संलग्न कर जमा कर दें।
  • जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

बेटी के जन्म होते ही बिहार सरकार आईडीबीआई बैंक और यूको बैंक में 2000 रुपये का निवेश कर देती है। यह पैसे लड़की के 18 साल पूरे होने के बाद उसके परिवार को मिलती है।(अपने घर का सपना होगा पूरा, बस प्रधानमंत्री आवास योजना में करें अप्लाई )

यदि लड़की की मृत्यु 18 साल की उम्र से पहले हो जाती है तो इस स्थिति में परिपक्वता राशि के मूल्य का भुगतान महिला विकास निगम बिहार को कर दिया जाता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP