herzindagi
image

घर बैठे-बैठे चाहिए पासपोर्ट? जानिए एप्लीकेशन से लेकर अपॉइंटमेंट तक का प्रोसेस

इस आर्टिकल में हम आपको घर बैठे पासपोर्ट कैसे अप्लाई करें, इसकी जानकारी दे रहे हैं। इस जानकारी की मदद से आप आसानी से ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-29, 21:47 IST

विदेश जाने के लिए पासपोर्ट होना जरूरी है और इस दस्तावेज की मदद से आप आसानी से विदेश की यात्रा कर सकते हैं। यह एक महत्वपूर्ण और अनिवार्य दस्तावेज है। पासपोर्ट बनवाने के लिए पहले सरकारी ऑफिस के कई चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब यह काम बेहद आसान हो गया है। दरअसल, आज के डिजिटल दौर में आप स्मार्टफोन या कंप्यूटर की मदद से आसानी से पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकते हैं। अगर आप भी पासपोर्ट बनवाने की सोच रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम का हो सकता है।

इस आर्टिकल में आपको पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन से लेकर अपॉइंटमेंट तक का पूरा प्रोसेस बता रहे हैं। इस प्रोसेस को फॉलो करने से आप कम समय में, बिना किसी झंझट के, घर पर आसानी से पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

वेबसाइट पर करें रजिस्ट्रेशन

पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको सबसे पहले Passport Seva (passportindia.gov.in) की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आप अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी आदि भरें और एक यूजर आईडी व पासवर्ड बनाएं। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको 'Apply for Fresh Passport' या 'Re-issue of Passport' का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद आप 'Apply for Fresh Passport' का ऑप्शन सेलेक्ट करें।

passport registration

इसे भी पढ़ें- लाल रंग का पासपोर्ट किन लोगों को मिलता है? जानिए क्या है इसकी खासियत

ऑनलाइन भरें फॉर्म

Apply for Fresh Passport' का ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद ऑनलाइन फॉर्म को भरें। साथ ही, ऑनलाइन पेमेंट के जरिए निर्धारित फीस जमा करें। यह फीस आप नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या UPI के जरिए भर सकते हैं।

अपॉइंटमेंट करें बुक 

फीस का भुगतान करने के बाद पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) में अपॉइंटमेंट बुक करें। इस पासपोर्ट सेवा केंद्र का चुनाव अपने घर के पास वाली जगह पर करें।

यह विडियो भी देखें

अपॉइंटमेंट के दौरान जरूरी दस्तावेज लेकर जाएं

passport

अपॉइंटमेंट बुक करते समय आपको जो तारीख और समय मिला होगा, उस दिन आप पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाएं। यहां आप वेरिफिकेशन के दौरान माँगे जाने वाले सभी डॉक्यूमेंट ले जाएं और वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करें।

पुलिस वेरिफिकेशन

पासपोर्ट सेवा केंद्र में वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके पते पर पुलिस वेरिफिकेशन किया जाएगा। पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि आपका पता एकदम सही है। वहीं, वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपका पासपोर्ट घर पर डाक द्वारा मिल जाएगा।

इस आसान प्रोसेस को फॉलो करके आप बिना किसी की मदद से आसानी से पासपोर्ट के लिए अप्लाई करके पासपोर्ट बनवा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- आपके फोन में जरूर होने चाहिए ये 4 सरकारी ऐप, पासपोर्ट से बैकिंग तक सब काम होंगे आसान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik/her zindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।