herzindagi
sir form me huyi galti ko kaise sahi kare

SIR Form में भर गई गलत डिटेल? ऐसे करें सही, 5 मिनट होगा Edit

उत्तर प्रदेश में SIR Form आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीएलओ घर-घर आकर फॉर्म भर रहे हैं। यह प्रक्रिया ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी चल रही है। अब ऐसे में अधिकतर लोगों ने इस फॉर्म को भर दिया है, लेकिन क्या हो अगर इसे भरते समय जानकारी गलत भर गई है, तो बता दें कि परेशान होने की जरूरत नहीं है। नीचे देखें फॉर्म एडिट करने का तरीका-
Editorial
Updated:- 2025-11-27, 15:42 IST

How To Correct Errors in SIR Form: उत्तर प्रदेश में साल 2027 में चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए चुनाव से पहले मतदाता की लिस्ट को त्रुटिपूर्ण बनाने के लिए एसआईआर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत नागरिकों से एसआईआर या गणना पत्र के माध्यम से विवरणों को वेरीफाई किया जा रहा है। इसके लिए बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म में आधार कार्ड नंबर, पिता-माता का नाम और अन्य जानकारी भर रहे हैं। हालांकि इसके अलावा ऑनलाइन प्रोसेस भी शुरू कर दिया गया है। इसका उद्देश्य SIR फॉर्म को सही तरीके से भरना और अगर हुई गलतियों को आसानी से सुधारना है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक बार सिस्टम में डेटा अपलोड हो जाने के बाद, उसे आमतौर पर सीधे बदला नहीं जा सकता। नीचे देखें  SIR Form  में हुई गलती को कैसे सुधारें?

मतदाता सूची में कैसे जोड़े अपना नाम?

offline voter registration process

अगर आपका नाम साल 2003 की मतदाता लिस्ट में नहीं है, तो आपका एसआईआर प्रक्रिया में आपका नाम नहीं आया होगा। अब ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इसके लिए नीचे बताए गए तरीके से नाम जोड़ सकते हैं।

  • इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल या राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर जाएं।
  • इसके बाद पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाएं। फिर Form-6 चुनें।
  • अब यहां पर अपना व्यक्तिगत विवरण, पता, आयु प्रमाण और निवास प्रमाण से संबंधित दस्तावेज अपलोड करें।
  • फॉर्म को ऑनलाइन जमा करने के बाद आपको एक रिफरेंस नंबर मिलेगा, जिससे आप अपने आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकें।

ऑफलाइन कैसे करें आवेदन?

  • आप Form-6 की हार्ड कॉपी अपने बूथ लेवल ऑफिसर से, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय से या स्थानीय तहसील/कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
  • फॉर्म को भरकर, आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ BLO या ERO के कार्यालय में जमा करें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद, BLO आपके दिए गए पते पर जांच करने आएंगे।
  • वेरिफिकेशन पूरी होने के बाद आपका नाम मतदाता सूची में जोड़ दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- SIR Status Check: फॉर्म जमा करने के बाद भी कन्‍फ्यूजन है? घर बैठे ऐसे चेक करें स्‍टेटस, वरना कट सकता है वोटर लिस्ट से नाम

SIR Form को एडिट करने के लिए कौन पात्र है?

how to correct sir form

फॉर्म जमा करने के बाद मतदाता स्वयं उसमें संशोधन नहीं कर सकते। बता दें कि केवल बीएलओ ही फॉर्म को एडिट कर सकता है। इसमें वे फॉर्म शामिल हैं जो इलेक्ट्रॉनिक रूप से जमा किए गए थे या बीएलओ द्वारा एकत्रित कागजी फॉर्म के माध्यम से जमा किए गए थे।

एसआईआर फॉर्म एडिट कराने का क्या है प्रोसेस?

  • आप अपने नजदीकी बीएलओ के पास जाएं। वहां जाने के बाद अपने फॉर्म में हुई गलती को बताएं।
  • इसके बाद बीएलओ अपने आधिकारिक क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करेगा।
  • इसके बाद ऐप की होम स्क्रीन से, SIR से संबंधित कार्यों तक पहुंचने के लिए special intensive review पर टैप करें।
  • फिर ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म के लिए "निर्वाचक द्वारा भरे गए ऑनलाइन फॉर्म पर टैप करें।
  • अब कागज पर प्रस्तुत फिजिकल फॉर्म के लिए "बीएलओ द्वारा अपलोड किए गए फॉर्म पर टैप करें।
  • अब मतदाता का EPIC नंबर या फैमिली डिटेल्स डालकर मतदाता रिकॉर्ड खोजें।
  • फिर मतदाता द्वारा दी गई जानकारी देखने के लिए View Details पर टैप करें।
  • अब यहां पर जिस डिटेल में गलती है उसे चेंज करवाएं।

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में SIR की प्रक्रिया शुरू, दिसंबर की इस तारीख तक करें आवेदन; वरना 2027 में नहीं दे पाएंगी Vote

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।