
सरकार हमारी सुविधा के लिए कई जरूरी योजनाओं को बनाती है। कुछ हमारी सेफ्टी के लिए होती हैं तो कुछ हमारा सरकारी काम आसान करने के लिए। हम बात कर रहे है ई-पासपोर्ट की। बता दें कि हाल ही में सरकार ने ई-पासपोर्ट की सुविधा शुरू कर दी है। इसके लांच होने से न केवल उन लोगों को सुविधा मिलेगी जो हवाई यात्रा करते हैं बल्कि यह दूसरे देशों में लैंड होने पर जो वक्त आपका खराब होता है उस वक्त को भी बचाएगी। जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है ई-पासपोर्ट आपकी यात्रा को और भी सुरक्षित रखने का एकमात्र जरिया है। ये ऑनलाइन सुख सुविधा देने कि लिए बनाई गई है। ऐसे में यह जानना तो बनता है कि आप ही पासपोर्ट को कैसे बनवा सकते हैं और आखिर यह होता क्या है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि यह पासपोर्ट सुविधा क्या होती है और इसे कैसे बनाया जा सकता है। पढ़ते हैं आगे...
जब भी पासपोर्ट का नाम हमारे जहन में आता है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले काली छोटी सी किताब आ जाती है, जिससे आप देश-विदेश में घूम सकते हैं। लेकिन बता दें कि ई-पासपोर्ट में ऐसा नहीं है। हालांकि किताब वही काली छोटी सी है यानी ये भी पुराने पासपोर्ट जैसी ही दिखाई देती है। बस इसमें एक चिप होती है। इस चिप में आपकी सारी जानकारी जो कि एक यात्रा के लिए चाहिए होती है, वह दर्ज होती है।
-1763124683963.jpg)
जैसे कि आपका नाम, पता, बायोमेट्रिक, पासपोर्ट डायरेक्ट की सारी डिटेल्स प्राप्त की जा सकती है। ऐसे में यह सुविधा और भी ज्यादा सुरक्षित हो गई है। बता दें कि यह सिर्फ एक गोल्डन कलर के निशान के रूप में दिखाई देती है। ऐसे में लोगो के मन में यह सवाल उठता है कि इस ई-पासपोर्ट को कैसे डाउनलोड करें।
इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें। उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब आपका अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगा। अब आप अपॉइंटमेंट के दिन पासपोर्ट ऑफिस जाएं और वहां पर बायोमेट्रिक करवाएं।
इसे भी पढ़ें -EMI से पहले होम लोन इंश्योरेंस पर ध्यान दें! बैंक के कहने पर नहीं, अपनी जरूरत के हिसाब से लें फैसला, समझें पूरा गणित
-1763124843036.jpg)
साथ ही आपका पासपोर्ट वेरिफिकेशन भी होता है। जैसे ही वेरिफिकेशन पूरा होगा। वैसे ही आपका पासपोर्ट कब आएगा उसकी डिटेल मिल जाएगी। यह ई-पासपोर्ट खुद आपके दिए पते पर पहुंच जाएगा।
इसे भी पढ़ें -मोबाइल डाटा जल्दी खत्म क्यों हो जाता है? जानें बैकग्राउंड में डेटा खर्च करने वाली ऐप्स को पहचानने और रोकने का तरीका
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।