अपना घर खरीदने का सपना कई लोग देखते हैं। अगर आप घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपको होम लोन लेने चाहिए तो आप ज्वाइंट होम लोन ले सकते हैं। आपको बता दें कि अगर आपका क्रेडिट स्कोर सही नहीं होता है तो बैंक आपको लोन नहीं देता है ऐसे में आप ज्वाइंट होम लोन भी ले सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि ज्वाइंट होम लोन क्या होता है और उसके लिए आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं।
ज्वाइंट होम लोन एक ऐसा होम लोन होता है जिसे आप किसी दूसरे व्यक्ति के साथ मिलकर लेते हैं। यह लोन ज्यादातर लोग अपने भाई-बहन या फिर पति-पत्नी के साथ लेते हैं। आपको बता दें कि ज्वाइंट होम लोन में तय सीमा के तहत धारा 24 और धारा 80 सी के अनुसार टैक्स डिडक्शन बेनिफिट मिलता है।
इसके साथ ही 1.5 लाख रुपये और 2 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट का फायदा भी होता है। कुछ बैंक कम ब्याज दर पर भी ज्वाइंट होम लोन देते हैं। आयकर के अधिनियमों के अनुसार कुल मिलाकर लगभग 7 लाख रुपये का लाभ मिलता है।
जो व्यक्ति आपके साथ ज्वाइंट होम लोन ले रहा है उसका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना बहुत जरूरी होता है लेकिन इस लोन के नुकसान भी होते हैं। आपको बता दें कि अगर आपके साथ का को-बॉरोअर समय पर होम लोन की ईएमआई नहीं चुका पाता है तो इससे आपका भी क्रेडिट स्कोर प्रभावित होगा।
इसे भी पढेंः होम लोन अप्लाई करना है या फिर भुगतान, फॉलो करें ये स्टेप्स
आपको बता दें कि बैंक में आपको ज्वाइंट होम लोन के लिए कई डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने होते हैं। इसके बाद आपको और आपके साथ जिसने इस लोन के लिए अप्लाई किया होता है दोनों का ही क्रेडिट स्कोर चेक होता है।
यह विडियो भी देखें
आपको बता दें कि जब बैंक आपकी सारी डिटेल्स को चेक कर लेते हैं तो उसके बाद ही आपके होम लोन के आवेदन को मंजूरी देते हैं। आपको बता दें कि सिंगल एप्लिकेंट की तुलना में जॉइंट एप्लिकेंट को लोन मिलना आसान होता है लेकिन यह होम लोन बैंकों के लिए काफी जोखिम भरा होता है इसलिए कई तरह के वेरिफिकेशन के बाद ही आपको ज्वाइंट होम लोन के लिए बैंक से मंजूरी मिलती है।
इसे भी पढ़ें: क्या होता है IMPS, जानिए आसान स्टेप्स में पैसे ट्रांसफर करने के तरीके
तो यह थी जानकारी होम लोन से जुड़ी हुई। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।