-1763038404938.webp)
होम लोन लेने से कई लोग अपने सपने को पूरा कर सकते हैं, लेकिन लोन लेते वक्त ज्यादातर लोग इसकी ईएमआई पर ध्यान देते हैं ना कि लोन इंश्योरेंस पर। जबकि लोन इंश्योरेंस को समझना और इसका इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है। यह भविष्य में आपके परिवार को कई समस्याओं से बचा भी सकता है। ऐसे में यह जानना तो बनता है कि लोन लेते वक्त इंश्योरेंस करवाना क्यों जरूरी है और उसके क्या फायदे हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि होम लोन इंश्योरेंस क्या है और यह क्यों जरूरी है। पढ़ते हैं आगे...
जब व्यक्ति होम लोन लेता है तो उस दौरान ईएमआई को भरते वक्त असमय या अकारण उसकी मृत्यु हो जाती है तो बकाया पैसा परिवार वालों को भरना पड़ता है, लेकिन यदि व्यक्ति होम लोन इंश्योरेंस करवाता है तो उसे एक बीमा पॉलिसी मिल जाती है।

ऐसे में यदि व्यक्ति की समय से पहले मौत हो जाए या दुर्घटना या कोई गंभीर बीमारी की वजह से व्यक्ति की समय से पहले ही मृत्यु हो जाए तो बीमा कंपनी बकाया लोन भर्ती है। इससे परिवार को उस लोन को भरना नहीं पड़ता और बैंक का पैसा सुरक्षित भी रहता है।
इसे भी पढ़ें -NRI ध्यान दें...अब विदेशी नंबर से भी चलेगा UPI, जानें इंटरनेशनल पेमेंट शुरू करने का आसान तरीका
आरबीआई और इंश्योरेंस रेगुलेटरी और डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नियम के मुताबिक, होम लोन इंश्योरेंस हर कोई व्यक्ति ले भी सकता है और नहीं भी। ये उसकी इच्छा पर निर्भर करता है। हालांकि, बैंक इस बात की जानकारी भी देते हैं और दबाव भी बनाते हैं। साथ ही उसके फायदे भी बताते हैं, लेकिन इसे लेना ना लेना पूरा व्यक्ति का अधिकार होता है।
-1763038772728.jpg)
बता दें कि जो लोग होम लोन के दौरान इंश्योरेंस लेते हैं वह बची हुई राशि को ही कवर पाते हैं जबकि यदि व्यक्ति टर्म इंश्योरेंस लेते हैं तो पूरे परिवार के लिए व्यापक कवरेज भी मिल जाता है। साथ ही होम लोन इंश्योरेंस का प्रीमियम आमतौर पर टर्म इंश्योरेंस से महंगा माना जाता है। और जैसे-जैसे ईएमआई चुकती हैं वैसे-वैसे कवरेज की राशि भी कम होने लगती है।
फायदे होम लोन इंश्योरेंस से परिवार को वित्तीय बोझ का सामना नहीं करना पड़ता हालांकि ये टर्म इंश्योरेंस के मुकाबले थोड़ा सा महंगा होता है और कम कवरेज वाला होता है
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।