herzindagi
Uttar Pradesh Home Guard recruitment

UP Home Guard Bharti 2025: उत्तर प्रदेश होमगार्ड के 41 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, महिलाओं को मिलेगा 20% आरक्षण; यहां जानें योग्यता और जरूरी डिटेल्स

उत्तर प्रदेश सरकार ने होमगार्ड भर्ती के लिए 41 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन जारी किया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 17 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस वैकेंसी में महिलाओं को 20 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा। नीचे जानिए भर्ती से जुड़ी जरूरी डिटेल्स
Editorial
Updated:- 2025-11-20, 16:01 IST

Uttar Pradesh Home Guard Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और उत्तर प्रदेश में कार्य करने के इच्छुक हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 41,424 हजार होमगार्ड पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। साथ ही रजिस्ट्रेशन विंडो भी ओपन कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवर 17 दिसंबर तक इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। होमगार्ड के लिए महिला और पुरुष दोनों कैंडिडेट्स फॉर्म भर सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको उत्तर प्रदेश होमगार्ड पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता, आयु सीमा, फीस और इससे जुड़ी जरूरी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश होमगार्ड के लिए योग्यता

UP Home Guard 2025 application

होमगार्ड भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। फॉर्म भरते समय हाई स्कूल की मार्कशीट या प्रमाणपत्र जमा करना होगा। आवेदन भरने से पहले वन टाईम रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना होगा।

इसे भी पढ़ें- सैनिक स्कूल एडमिशन पाने की क्या होनी चाहिए योग्यता और फॉर्म भरने के लिए किन दस्तावेजों की होती है जरूरत?

ओटीआर के लिए विभाग द्वारा अलग लिंक जारी किया गया है। अगर आपने पहले ओटीआर प्रोसेस पूरा किया है, तो दोबारा करने की जरूरत नहीं है। गलत जानकारी या जरूरी दस्तावेज अपलोड न करने पर आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश होमगार्ड के लिए आयु सीमा

भर्ती बोर्ड के अनुसार, सामान्य व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 18 से 30 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आयु प्रमाण के लिए हाईस्कूल अथवा समकक्ष परीक्षा के अंक पत्र/प्रमाण पत्र जमा करना होगा।

उत्तर प्रदेश होमगार्ड के लिए आवेदन शुल्क

Government jobs in Uttar Pradesh

होमगार्ड भर्ती आवेदन के लिए सामान्य, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपए देना होगा। वहीं एससी एसटी अभ्यर्थियों को 300 रुपये जमा करना होगा। बता दें कि आवेदन पत्र शुल्क जमा करने के बाद स्वीकार किया जाएगा।

होमगार्ड भर्ती में महिलाओं को कितने प्रतिशत की छूट?

भर्ती प्रक्रिया और सरकारी नियमों के अनुरुप जारी आरक्षण के तहत, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को 2 प्रतिशत और भूतपूर्व सैनिकों को 5 प्रतिशत दी जाएगी। वहीं महिला उम्मीदवार को 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

किन शहरों में कितनी निकाली गई भर्ती?

कानपुर नगर-   1947
आगरा -  1232
लखनऊ-  1371
हरदोई -  1072
प्रयागराज- 1219
वाराणसी- 1004
सीतापुर- 927
जौनपुर- 900
आजमगढ़- 867
अलीगढ़- 853

इसे भी पढ़ें- Government Job Option After 12th Pass: 12वीं के बाद महिलाएं किन-किन सरकारी नौकरी की कर सकती हैं तैयारी? यहां जानें

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-Herzindagi


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।