herzindagi
personal loan rejection

Personal Loan: इन गलतियों के कारण बैंक नहीं देता पर्सनल लोन, एप्लिकेशन हो जाती है रिजेक्ट

क्या बैंक ने आपका पर्सनल लोन रिजेक्ट कर दिया है और आपको इसके पीछे के कारण के बारे में भी नहीं पता है? तो इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जो पर्सनल लोन रिजेक्शन के पीछे जिम्मेदार हो सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-17, 11:38 IST

कभी-कभी ऐसी परिस्थिति आ जाती है, जब हमें पर्सनल लोन की जरूरत पड़ती है। ऐसे में यदि हमारा सैलरी अकाउंट है तो आसानी से पर्सनल लोन मिल जाता है, लेकिन कभी-कभी जाने-अनजाने में हम कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसके कारण बैंक हमारी रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर देता है। ऐसे में यदि पहले से ही इन गलतियों के बारे में पता हो तो इन्हें समय रहते सुधारा जा सकता है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। यहां हम आपको बताएंगे कि बैंक पर्सनल लोन किन वजहों से रिजेक्ट कर सकता है। जानते हैं आगे... 

क्यों रिजेक्ट हो सकता है पर्सनल रिजेक्ट?

  • जब क्रेडिट स्कोर बेहद कम होता है, तब पर्सनल लोन नहीं मिलता है। आमतौर पर 750 या उससे ज्यादा स्कोर बेहद अच्छा मानते हैं। इतने स्कोर पर बेहद आसानी से लोन अच्छे ब्याज दर पर मिल सकता है। 

Personal Loan (2)

  • वहीं अगर स्कोर 650 से 750 के बीच है तो ये भी ठीक माना जाता है, इस पर भी बैंक लोन दे सकती है लेकिन 650 से कम स्कोर पर लोन मिलना बेहद ही मुश्किल होता है। अब सवाल ये है कि क्रेडिट स्कोर कैसे कम होता है तो बता दें कि जब हम समय पर ईएमआई नहीं देते हैं तब ऐसा होता है। ऐसे में बैंक को यह लग सकता है कि आपने पहले भी समय पर ईएमआई नहीं दी हैं तो इस लोन के लिए भी आप समय पर EMI नहीं दें पाएंगे।

इसे भी पढ़ें - मात्र 5 हजार से शुरू कर सकती हैं ये 3 बिजनेस, कम लागत में ज्यादा मुनाफा

  • जब आपकी आय बेहद कम होती है, तब भी पर्सनल लोन रिजेक्ट हो सकता है। उदाहरण से समझें, अगर आप सालाना 5 लाख कमाते हैं लेकिन आप 10 लाख का लोन ले रहे हैं तो बैंक को यह डाउट हो सकता है कि आप लोन कैसे चुकाएंगे।
  • जब आपकी नौकरी में अस्थिरता होती है तब भी बैंक आपको पर्सनल लोन देने में हिचकिचा सकता है। बार-बार नौकरी के छूटने से बैंक को ऐसा लग सकता है कि शायद भविष्य में भी आपक जॉब जा सकती है और आप चुकाने में असमर्थ हो सकते हैं।

Personal Loan (3)

  • जब लोन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की कमी हो जाती है। तब भी पर्सनल लोन नहीं मिलता है। लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट का होना बेहद जरूरी है।
  • बैंक लोन देने से पहले आपके द्वारा दिए गए दस्तावेजों की जांच करता है। ऐसे में यदि दस्तावेज गलत हैं या आपके द्वारा दी गई जानकारी गलत है तो तब भी बैंक आपका लोन रिजेक्ट कर सकता है। ऐसे में अपनी सही जानकारी भरें।

इसे भी पढ़ें - चाहिए कम निवेश में ज्यादा मुनाफा? महिलाओं के बेहद काम आने वाली हैं Post Office की ये 3 लाजवाब स्कीम

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।