सोशल मीडिया का यूज आज के समय में ज्यादातर लोग करते हैं अगर आप कोई छोटा बिजनेस कर रही हैं तो सोशल मीडिया की मदद से आपको कई गुना फायदा हो सकता है। सोशल मीडिया में वाट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि ऐप्स आते हैं जिनकी मदद से आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकती हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको कैसे सोशल मीडिया का यूज करना होगा ताकि आपको बिजनेस में फायदा मिल सके।
1)सेलेक्ट करें प्लेटफार्म
आपको सबसे पहले अपने बिजनेस को ग्रो करने के लिए बिजनेस के हिसाब से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सेलेक्ट करना होगा। आपको यह पता होना चाहिए कि आप किस तरह की ऑडियंस से साथ जुड़ना चाहते हो। इसके बाद आपको अपनी बिजनेस प्रोफाइल को सही तरह से बनाना होगा। आप इसके लिए कई तरह के टूल का भी यूज कर सकती हैं।
सोशल मीडिया पर आपको बिजनेस अकाउंट बनाने के बाद पोस्ट भी शेयर करने होंगे ताकि अन्य लोगों को आपके बिजनेस के बारे में जानकारी मिलें। आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जिनकी मदद से आप अन्य ब्रांड से जुड़े हुए लोगों से बातचीत करके अपने बिजनेस को भी बढ़ा सकती हैं। जिस तरह का प्लेटफार्म आप सेलेक्ट करेंगी आपको उस हिसाब से ही अपनी बिजनेस प्रोफाइल को बनाना चाहिए।
2)ऐसे करें प्रमोशन
बिजनेस को प्रमोट करने के लिए आपको अलग-अलग तरह से अपने बिजनेस का प्रमोशन करना होता है। इसके लिए आपको सोशल मीडिया पर कई तरह के पोस्ट शेयर करना चाहिए लेकिन आपको हमेशा दिमाग में रखना है कि आपको प्रोफेशनल तौर पर अपना बिजनेस बढ़ाना है इसलिए आपको पर्सनल पोस्ट नहीं करनी है और कुछ इंफॉर्मेशन को भी जरूर रखें ताकि वह पोस्ट आपके ऑडियंस को अच्छी लगे और वह आपके बिजनेस को सर्च करें।
इसके अलावा आपको बहुत अधिक डायरेक्ट प्रमोशन नहीं करना चाहिए। इससे लोगों को आपके बिजनेस में कम रूचि होगी और आपका बिजनेस ग्रो नहीं कर पाएगा। इसके अलावा आपको अपने बिजनेस से जुड़ी हुई कई सारी वीडियो को भी शेयर करते रहना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- महिलाएं घर बैठे शुरू कर सकती हैं ये छोटे-छोटे बिजनेस और पा सकती हैं कमाई का शानदार जरिया
3)क्वालिटी पर दीजिए ध्यान
आपको अपनी पोस्ट की क्वालिटी पर भी ध्यान देना चाहिए। इसके साथ-साथ सोशल मीडिया पर प्रमोशन करते समय लोगों के पॉजिटिव और नेगेटिव फीडबैक पर भी अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए। (महिलाएं घर बैठे ही शुरू कर सकती हैं मेहंदी कोन बनाने का बिजनेस, ऐसे करें शुरूआत)आप फेसबुक, इंस्टाग्राम से बिजनेस से जुड़े हुए लोगों की एक कम्युनिटी में भी जुड़ सकती हैं। इससे भी आपके बिजनेस में फायदा होगा और आप ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिल पाएंगी और अपने बिजनेस को प्रमोट कर पाएंगी।
इसे भी पढ़ें-फूड इंडस्ट्री में सिर्फ शेफ बनकर ही नहीं, इन तरीकों से भी कमाया जा सकता है पैसा
इन तरीकों से आप सोशल मीडिया की मदद से अपने छोटे बिजनेस को बढ़ा सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
image credit- freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।