
Snakes and Ladders Game History: बचपन में खेले जाने वाले कुछ गेम्स बहुत मजेदार होते हैं। सांप-सीढ़ी भी इन खेलों में से एक है। सांप से बचाते हुए 1 से 100 तक की गिनती का सफर तय करने पर जो फिलिंग मिलती थी, उसे एक्प्रेस करना बहुत मुश्किल है। आइए जानते हैं कि सांप-सीढ़ी के गेम की शुरुआत कैसे हुई थी।

बहुत कम लोगों को पता है कि सांप-सीढ़ी गेम की शुरुआत भारत में ही हुई थी। धीरे-धीरे इस गेम ने विदेश तक अपनी पहचान बनाई। हालांकि, इस गेम को हर देश में अलग नाम से जाना जाता है।
इसे भी पढ़ेंः पुराने बोर्ड गेम्स को इन छह तरीकों से किया जा सकता है दोबारा इस्तेमाल
सांप-सीढ़ी के खेल को 13वीं शताब्दी में स्वामी ज्ञानदेव ने बनाया था। इस गेम को बनाने के पीछे का मकसद मनोरंजन नहीं, बल्कि कर्म की शिक्षा देना था। सालों पहले भारत में इस गेम को मोक्ष पटामु या मोक्षपट नाम से जाना जाता था।

सांप-सीढ़ी का खेल हमें अच्छे और बुरे कर्म का पाठ पढ़ाता है। इस गेम में बनीं सीढ़ी हमारे अच्छे काम और सांप बुरे कर्म को दिखाने के लिए बनाई गई है। बता दें कि समय के साथ सांप-सीढ़ी के खेल में कई बदलाव हुए हैं। एक समय पर इस खेल में सीढ़ी से ज्यादा साप की संख्या होती थी, यह दिखाता है कि अच्छाई का रास्ता हमेशा मुश्किल होता है। नैतिक मूल्य सिखाना भी इस गेम का उद्देश्य है।
‘सांप-सीढ़ी’ का एक और रूपांतर है जो आंध्रप्रदेश में ‘वैकुंतापाली और परमापदा सोपनम’ और कुछ हिस्सों में ‘लीला’ के नाम से जाना जाता है। नाम चाहे जितने भी हो, हर किसी को इस गेम को खेलकर बहुत मजा आता है।
इसे भी पढ़ेंः गांव में बच्चे बड़े मजे से खेलते हैं ये चार गेम्स, आप भी करें ट्राई
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik, Twitter
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।