herzindagi
some amazing games of rural area in hindi

गांव में बच्चे बड़े मजे से खेलते हैं ये चार गेम्स, आप भी करें ट्राई

गेम खेलना हर किसी को अच्छा लगता है। लेकिन गांव में बच्चे बेहद ही अलग तरह के गेम्स खेलना पसंद करते हैं। जानिए इस लेख में। 
Editorial
Updated:- 2023-03-03, 16:12 IST

गेम का नाम सुनते ही बच्चों के चेहरे पर एक मुस्कान छा जाती है। प्ले ग्राउंड से लेकर बोर्ड गेम्स तक अलग-अलग गेम खेलना उन्हें बहुत ही भाता है। टेक्नोलॉजी के बूस्ट के साथ ही अब मोबाइल व ऑनलाइन गेमिंग का चलन काफी बढ़ चुका है। बच्चे अपने मोबाइल पर भी गेम्स खेलना काफी पसंद करते हैं। चाहे अकेले खेलना हो या फिर टीम बनाकर, हर तरीके का अपना अलग ही आनंद होता है। यकीनन आपने भी बचपन में कई तरह के गेम्स खेले होंगे। लेकिन फिर भी ऐसे कई गेम्स हैं, जिन्हें आपने अभी तक नहीं खेला होगा।

दरअसल, गांव के एरिया में बच्चे कुछ अलग व खास तरह के गेम्स खेलना पसंद करते हैं। इनका अपना एक अलग ही आनंद होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ आसान गेम्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें गांव के एरिया में बच्चे खेलना काफी पसंद करते हैं-

गिल्ली-डंडा

know some rural area games

गिल्ली-डंडा एक बेहद ही मजेदार गेम है और गांव में लगभग हर बच्चा इसे खेलना पसंद करते हैं। यह गेम काफी हद तक क्रिकेट जैसा ही होता है, लेकिन इसमें बैट बॉल की जगह गिल्ली व डंडे का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें गिल्ला को डंडे की मदद से हवा में उड़ाया जाता है। अक्सर गांव के सभी बच्चे मिलकर गिल्ली डंडा जरूर खेलते हैं।

सतोलिया

यह एक ऐसा खेल है, जिसे गांव में ना केवल लड़के बल्कि लड़कियां भी उतने ही मजे से खेलती है। सतोलिया एक ऐसा गेम है, जिसमें 7 छोटे पत्थरों की जरूरत होती है। हर पत्थर का आकार दूसरे पत्थर से छोटा होना चाहिए। इन पत्थरों को एक के ऊपर एक करके लगाया जाता है। सबसे बड़ा पत्थर सबसे नीचे और उससे छोटा पत्थर उसके ऊपर रखा जाता है।

इस तरह सात पत्थर एक छोटे से टॉवर की तरह नजर आते हैं। इसके बाद बच्चों की दो टीम बनाई जाती है। एक टीम का बच्चा थोड़ी दूरी पर गेंद की मदद से इन पत्थरों को गिराते हैं। फिर उसके बाद उस टॉवर को दोबारा खड़ा किया जाता है। वहीं दूसरी टीम उन्हें टॉवर खड़ा करने से रोकते हैं। इसे गेम को कितने भी लोग इसे खेल सकते हैं। इस खेल को सतोलिया, गिट्टी फोड़ या फिर पिठू के नाम से भी जाना जाता है। (इंटेरेस्टिंग साइंस गेम्स)

इसे भी पढ़ें:अपने बच्चों को मोबाइल स्क्रीन से दूर रखने के लिए लीजिए Old Fashioned गेम की मदद

कंचा खेल

कंचा गेम भी गांव में खेला जाना एक बेहद ही पॉपुलर गेम है। इसमें कंचों की मदद से गेम खेला जाता है। इसे भी कितने बच्चे खेल सकते हैं। इसमें कंचे पर निशाना लगाया जाता है। अगर निशाना सही लगता है तो बच्चे को दूसरे बच्चे के कंचे मिल जाते हैं और अगर वह हारता है तो उसे अपने कुछ कंचे दूसरे बच्चे को देना पड़ते हैं। (बच्चों को ऐसे सिखाएं इंग्लिश)

इसे भी पढ़ें:बच्चों के साथ मिलकर खेलें यह माइंड गेम्स, नहीं पड़ेगी टॉयज खरीदने की जरूरत

लट्टू

rural area gamesलट्टू एक बेहद ही आसान गेम है, लेकिन यह बेहद ही पॉपुलर है। इसे गांव में बच्चे बड़े ही चाव के साथ खेलते हैं। इसमें एक लट्टू के साथ डोरी होती है। डोरी को लट्टू पर लपेटा जाता है और फिर उसे खींचर लट्टू को घुमाया जाता है।

इस गेम को अकेले भी खेला जा सकता है या फिर दूसरों बच्चों के साथ आप लट्टू घुमाने का कॉम्पीटिशन भी कर सकते हैं। कई बार लट्टू को जमीन पर तो कई बार हाथ की हथेली पर भी घुमाया जाता है।

तो अब आप भी अपने बच्चों के साथ इन गेम्स को खेलें और उनका इन नए खेलों के साथ परिचय करवाएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।