लुका-छिपी और सांप-सीढ़ी जैसे खेल-खेल कर भी आप अपने किड्स को बहुत कुछ सिखा सकती हैं

अगर आप बच्चे के साथ खेलकूद में उसे तरह-तरह की दिलचस्प एक्टिविटीज में शामिल करती हैं तो वह प्रॉब्लम सॉल्विंग, सोशल स्किल्स और क्रिएटिविटी जैसी स्किल्स आसानी से सीख सकता है।

games love big

अक्सर बच्चे आपको साथ खेलने के लिए आवाज देते हैं और आप दौड़कर उनके पास पहुंच जाती हैं, बच्चे के साथ उसके ही अंदाज में खेलकूद करके आपको बहुत खुशी होती है, लेकिन उसके साथ खेलकूद और ठिठोली में आप बहुत ज्यादा वक्त नहीं बिता पातीं। घर के कामों की टेंशन और ऑफिस के स्ट्रेस से आप सुकून से नहीं रह पातीं। लेकिन आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि बच्चे के साथ आपका समय बिताना उसके विकास के लिए कितना अहम है। बच्चा आपके साथ खेल-खेल में बहुत कुछ सीख लेता है, जिसकी तुलना फॉर्मल ट्रेनिंग से नहीं की जा सकती। आज के समय में बच्चों के लिए क्वालिटी टाइम देना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है लेकिन अगर आप इसके महत्व को समझते हुए उनके साथ थोड़ा समय बिताएं तो निश्चित रूप से आप उन्हें एक बेहतर भविष्य दे सकती हैं।

games love inside

आपका साथ है बच्चे के लिए खास

बच्चों को यूं तो बिना रोकटोक खेलना बहुत भाता है लेकिन अपने मम्मी-पापा के साथ लुका-छिपी, लूडो, कैरम, बैट बॉल खेलने में भी उनका खूब मन लगता है। कई शोधों से पता चलता है कि माता-पिता के साथ प्लेटाइम भी उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बच्चे माता-पिता के साथ समय चाहते हैं। यह उन्हें विशेष महसूस कराता है। अगर आप रेगुलर बेसिस पर बच्चे के साथ खेलें-कूदें तो वह बहुत कम समय में महत्वपूर्ण स्किल्स विकसित कर सकता है, इससे बच्चे का आत्मविश्वास भी कई गुना बढ़ता है। आप बच्चे के साथ अकेले भी खेल सकती हैं या फिर एक ग्रुप बनाकर भी कुछ एक्टिविटीज में उसे इन्वॉल्व कर सकती हैं। यदि आपका सिंगल चाइल्ड है तो आपको परिवार या दोस्तों को खेलने के लिए आमंत्रित करते हैं।

games love inside

बच्चों के साथ करें एंजॉय

बच्चे को रोल प्ले एक्टिविटी का हिस्सा बनाएं। उसे अलग-अलग तरह के रोल प्ले करने के लिए प्रोत्साहित कीजिए। इससे आपको उनकी दुनिया में झांकने का मौका मिलेगा। उससे सवाल पूछिए, उसके साथ उसकी तरह बनकर रहिए। इसमें आपको भी खूब मजा आएगा। लेकिन इसमें भी ओवर एक्साइटमेंट से बचें और इस बात का खयाल रखें कि एक्टिविटी कितनी देर की होनी चाहिए।

games love inside

इनडोर गेम्स में व्यापार, लूडो, सांपसीढ़ी, चेस जैसे खेल जहां बच्चे को क्रिएटिवली इन्वॉल्व करेंगे, वहीं उन्हें हार-जीत के मायने भी समझ में आएंगे। बच्चे के साथ म्यूजिकल गेम्स भी खेल सकती हैं। बच्चे के साथ-साथ खुद भी गाना गाएं, उससे गाने से जुड़ी क्विज पूछें, गिटार और की-बोर्ड पर उसे संगीत की धुनें सुनाएं और खुद अपना म्यूजिक क्रिएट करने के लिए इंस्पायर करें। बच्चे के साथ उसकी फेवरेट फिल्म देखें, उससे उसका फेवरेट कैरेक्टर और उससे जुड़े सवाल पूछे, फिल्म के गाने बच्चे के साथ गुनगुनाएं। इससे आपका बच्चा व्यावहारिक दुनिया की ढेर सारी चीजें खुद-ब-खुद सीख लेता है।

games love inside

पपेट्स के साथ बच्चे को मुखर बनाएं

बच्चे अपने कोमल मनोभावों को आपसे उतनी सहजता से नहीं कह पाता, लेकिन अगर आप पपेट्स के जरिए उससे बात करेंगे तो वह बहुत आसानी से खुद को एक्सप्रेस करेगा। इस दौरान आप रियल लाइफ सिजुएशन्स देकर बच्चे से पूछ सकती हैं कि वह कैसे बिहेव करेगा। इस खेल से आप बच्चे को प्रॉब्लम सॉल्विंग और सोशल होने की शिक्षा भी दे सकती हैं। इस खेल में आप बच्चे को यह भी समझा सकती हैं कि गलत काम करने से किस तरह मुसीबतें बढ़ती हैं।

इसके अलावा भी आप बहुत से आउटडोर गेम्स में बच्चों को शामिल कर सकती हैं जैसे कि बच्चों के साथ वॉलीवॉल या कैच-कैच का खेल खेलें या फिर पेड़-पौधों की ओट में लुका-छिपी का खेल खेलें। छोटे बच्चों को इस गेम में बहुत ज्यादा मजा आता है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP