herzindagi
Indian Women Cricket team

Jemimah Rodrigues ने स्मृति मंधाना को किया पीछे, श्रीलंका के खिलाफ खेल मिताली राज के रिकॉर्ड की बराबरी

Women's T20 International Series: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2025 जीतने के बाद टी-20 इंटरनेशनल का पहला मुकाबला श्रीलंका में खेला। इस मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत अपने नाम की। बता दें कि जेमिमा रोड्रिग्स ने 69 रनों की जबरदस्त पारी खेल रिकॉर्ड कायम किया।
Editorial
Updated:- 2025-12-22, 14:34 IST

Indian Women Cricket Team: भारत और श्री लंका की महिला टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला बीते दिन यानी रविवार को विशाखापत्तनम में खेला गया है। इस मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट के साथ जीत हासिल की। साथ ही सीरीज में 0-1 की बढ़त बनाई। जेमिमा रोड्रिग्स ने 44 गेंद पर 69 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिसके कराण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा महिला विश्वकप में अहम भूमिका निभाने वाली स्मृति मंधाना को एक खास रिकॉर्ड के मामले में पीछे छोड़ दिया।

जेमिमा रोड्रिग्स ने अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड

Jemimah Rodrigues cricket player

जेमिमा रोड्रिग्स महिला टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाली पहली भारतीय बैंट्समैन यानी बैटर बन गई है। इस रिकॉर्ड में उन्होंने स्मृति मंधाना को पीछे छोड़ दिया है। स्मृति मंधाना ने उस मैच में अपने 4000 टी-20 रन पूरे किए थे। भारत के सामने टी-20 के इस मैच में 122 रन का टारगेट था, जो टीम ने 14.4 ओवर में 2 विकेट गंवाकर जीत हासिल की।

इसे भी पढ़ें-  जेमिमा रोड्रिग्स से लेकर स्मृति मंधाना तक, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर्स के बारे में क्या आपको पता हैं ये 10 बातें

श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा 50 प्लस स्टोर बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन हैं?

जैसा कि ऊपर लेख में बताया कि जेमिमा रोड्रिग्स सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।
जेमिमा रोड्रिग्स- 4 (14)पारी
मिताली राज- 4 (14पारी)
स्मृति मंधाना- 3(21 पारी)
हरमनप्रीत कौर-2(20) पारी

विश्वकप के बाद मैदान में उतरी चैंपियन टीम

Women T20 Record

भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्व विजेता बनने के बाद ट4-20 इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरी थी। इस खेल में वैष्णवी शर्मा के रूप में एक नई खिलाड़ी ने डेब्यू किय। वैष्णवी ने 4 ओवर की बेहतरीन गेंदबाजी की और 16 रन दिए।
बता दें कि शुरूआत में टीम के जीत के असार कम थे। पारी की शुरुआत करते हुए वर्ल्ड फाइनल की स्टार शेफाली वर्मा का बल्ला नहीं चला और वह 9 रन बनाकर आउट हो गईं थी। वहीं स्मृति मंधाना उपकप्तान ने 25 रन बनाए।

भारत की प्लेइंग इलेवन में कौन से खिलाड़ी हैं शामिल?

भारत की प्लेइंग इलेवन में स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़,श्री चरणी, अमनजोत कौर और अरुंधति रेड्डी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- क्रिकेट पिच से लेकर शिक्षा के मैदान तक: जानें भारतीय स्टार क्रिकेटर Smriti Mandhana और सिंगर Palash muchhal में से कौन है पढ़ाई-लिखाई में सबसे आगे

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: instagram account


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।