
चिल्ड्रेन्स डे पर अगर आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शायरी पोस्ट करना चाहती हैं, तो आपको ऐसे कोट्स लगाने चाहिए, जिसे पढ़कर हर कोई रिलेट कर सके। बाल दिवस हर किसी के लिए आज भी उतना ही खास है, जैसे लोगों के लिए बचपन में होता है। यह दिन सिर्फ बच्चों के लिए नहीं, बल्कि उन बड़ों के लिए भी खास होता है, जिनके दिल में आज भी बचपन की यादें जिंदा हैं। भले ही आप अब ऑफिस जाते हैं, आपके छोटे-छोटे बच्चे हैं, लेकिन दिल का बच्चा रहना जरूरी है। तभी आप अपने जीवन में खुश रह पाएंगे। इसलिए, बाल दिवस के इस अवसर पर हम आपके लिए चिल्ड्रेन्स डे विशेज की लिस्ट लेकर आए हैं। आप चिल्ड्रेन्स डे कोट्स वाली तस्वीरें अपने स्टेटस में भी लगा सकती हैं।
1- बचपन की मस्ती, वो खेल खिलौने प्यारे,
ना टेंशन, ना स्ट्रेस, दिन थे सपनों वाले।
आज भी दिल कहता है बार-बार यही,
काश फिर से मिल जाए वो बचपन की हंसी!
2- स्कूल का बैग था भारी, पर दिल था हल्का,
होमवर्क नहीं किया तो झूठ बोले !
टीचर बोले - मारूंगी! डर गया मैं यार,
अब याद आती है वो डांट भी बार-बार!
3- कभी चॉकलेट के लिए झगड़ते थे यारों से,
कभी छुपा लेते थे टिफिन प्यारों से।
अब तो कॉफी में भी वो स्वाद नहीं,
जो मां की परांठों में मिलता था यारों से!

4- टॉफी, बिस्किट, चॉकलेट का दौर,
कंधे पर बैग, हाथ में बोर।
ना कोई टारगेट, ना कोई फाइल,
बस खेलो, कूदो और रहो मस्त!
5- ना इनकम टैक्स, ना EMI का झंझट,
बस खेल-कूद और टॉफी का चक्कर!
बाल दिवस पर दिल से निकली यही आवाज
काश फिर बच्चा बन जाऊं आज!
इसे भी पढ़ें- Childrens Day Poems 2025: हम थें और बस हमारें सपने... चिल्ड्रेन्स डे के मौके पर बच्चों को सुनाएं ये कविताएं
6- बचपन में तो टाइम टेबल भी मजेदार था,
खेलना, खाना और झपकी लेना बेशुमार था!
अब वो बचपन कहां गया मेरे यार,
जहां हंसी थी फ्री और टेंशन था जीरो बार!
7- ना सोच बड़ी, ना डर किसी बात का,
हर दिन त्योहार था हर रात का।
काश फिर से लौट आए वो दिन सुहाने,
जब हम थे बच्चे और दुनिया थी दीवाने!
8- टीचर बोले - कौन शरारती है क्लास में?
सबकी उंगली उठे मेरी पास में!
अब वो दिन बस यादों में रह गए,
जब डांट भी हमें प्यारी लगती थी, है ना भाई।

9- कभी कॉपी पर सुपरमैन बनाते थे,
कभी टेबल के नीचे लड़ाई लड़ाते थे!
अब ऑफिस की मीटिंग में नींद आती है,
वो बचपन तो सच्ची बहुत याद आता है!
10- गुडिया, गुड्डा, पतंग और गेंद,
हर चीज़ लगती थी अपने जैसे फ्रेंड।
क्लास में हंसना, टीचर से डांट खाना,
बाल दिवस पर फिर वही यादें गुनगुनाना!
11- बच्चों की हंसी में बसता है जहां सारा,
उनकी मुस्कान से रोशन होता है हर किनारा।
नादानी में छिपा है सच्चा सुकून,
बाल दिवस पर सबको मिले बचपन का जूनून।
इसे जरूर पढ़ें: Childrens Day Shayari 2025: 14 नवंबर चिल्ड्रेंस डे के मौके पर भेजें ये प्यार भरी शायरी और शुभकामनाएं संदेश
12- बच्चों के दिल में छिपा है खुदा का नूर,
उनके बिना अधूरा है ये संसार का दौर।
बाल दिवस पर यही संदेश फैलाओ,
हर बच्चे को शिक्षा और प्यार दिलाओ।
13- ना मोबाइल था, ना नेट का झंझट,
ना किसी बात का टेंशन, ना कोई कट।
बाल दिवस पर एक ही दुआ करते हैं आज,
हर दिल में फिर से वही मासूमियत सज जाए आज!

14- होमवर्क से दूर, खेलने का दिन आया,
चॉकलेट, टॉफी, और हंसी का तोहफा लाया।
बाल दिवस पर हर बच्चा बने बड़ा,
थोड़ा मुस्कुरा लें, बचपन फिर याद आया!
15- बचपन का मौसम, कितना प्यारा था,
हर गली में खेल का नज़ारा था।
अब तो बड़ी उम्र की फिक्र में उलझे हैं सब,
काश वो दिन फिर से हमारा होता अब!
16- मेरी गलती पर नाराज हो जाना गुरु,
ये हक तो आपका हमेशा से रहा है।
बस एक बार माफ भी कर देना,
आपके बिना ये दिल भी कहां रहा है…
17- नाराजगी आपकी भी जरूरी है गुरु,
तभी तो हम सुधरते हैं।
पर इस बार दिल से कहती हूं—
मुझे माफ कर दीजिए,
आपकी डांट में भी प्यार ही झलकते हैं।
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।