मोबाइल एक्सचेंज स्कीम के तहत, मोबाइल कंपनियां लोगों को पुराने मोबाइल के बदले में नया मोबाइल खरीदने की सुविधा देती हैं। इस स्कीम में लोग अपना पुराना मोबाइल और कुछ पैसे देकर नया मोबाइल खरीद सकते हैं। कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, जैसे फ्लिपकार्ट और अमेजन, मोबाइल एक्सचेंज ऑफर के जरिए नया फोन खरीदने की सुविधा देते हैं।
मोबाइल एक्सचेंज स्कीम के तहत, फोन की स्थिति के आधार पर अंतर मूल्य मिलता है। फोन की स्थिति जितनी अच्छी होगी, विनिमय मूल्य उतना ही बेहतर होगा। टूटी स्क्रीन, स्क्रीन या बॉडी पर खरोंच आदि के साथ भी फोन एक्सचेंज किया जा सकता है।
क्या है मोबाइल एक्सचेंज स्कीम?
Mobile Exchange Scheme, जिसे Mobile Upgrade Scheme या Buyback Offer के नाम से भी जाना जाता है, यह एक योजना है जो ग्राहकों को अपने पुराने स्मार्टफोन को नए स्मार्टफोन पर अपग्रेड करने के लिए प्रोत्साहित करती है। इस योजना के तहत, ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन को किसी भी स्टोर या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर वापस कर सकते हैं और बदले में नए स्मार्टफोन पर छूट प्राप्त कर सकते हैं।
मोबाइल एक्सचेंज स्कीम से कंपनियों को कई फायदे मिलते हैं
- इससे कंपनियों को खरीदारी बढ़ाने में मदद मिलती है।
- इससे कंपनियों को महंगे फोन बेचने में मदद मिलती है।
- इससे कंपनियों को पुराने फोन कलेक्ट करने का फायदा मिलता है।
इसे भी पढ़ें: Smartphone Tricks: फोन को स्मार्ट तरीके से करना चाहती हैं इस्तेमाल, आज ही बदलें ये सेटिंग
मोबाइल एक्सचेंज स्कीम में, लोग अपना पुराना फोन और कुछ पैसे देकर नया फोन खरीद सकते हैं। इस स्कीम के तहत, कंपनियां ग्राहकों को एक्सचेंज कूपन देती हैं, जिससे ग्राहक कंपनी के स्टोर से नया फोन खरीद सकते हैं। एक्सचेंज कूपन के जरिए, ग्राहक अपने फोन की कीमत से ज्यादा कीमत वाला नया फोन भी खरीद सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें बाकी कीमत चुकानी होगी।
एक्सचेंज वैल्यू का पूरा फायदा, पुरानी डिवाइस की कंडीशन पर निर्भर करता है। इसमें फोन की बैटरी, मॉडल और कंडीशन शामिल हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन और फ्लिपकार्ट, नई डिवाइस पर अपने यूजर को अच्छी एक्सचेंज वैल्यू देते हैं। इन प्लेटफॉर्म पर, यूजर को 11 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल सकता है।
कंपनियां लोगों को पुराने के बदले नया मोबाइल फोन देने के कई फायदे उठाती हैं
- जो ग्राहक नया फोन खरीदने की योजना नहीं बना रहे, उन्हें भी एक्सचेंज ऑफर से आकर्षित किया जा सकता है।
- इससे कंपनी को खरीदारी बढ़ाने में मदद मिलती है।
- कंपनियां महंगे फोन को बेचने के लिए भी इस ऑफर का इस्तेमाल करती हैं।
- वाहक नए ग्राहकों को आकर्षित करने और पुराने ग्राहकों को अपने पास बनाए रखने के लिए भी ट्रेड-इन सौदे का इस्तेमाल करते हैं।
- वाहक पुराने फोन को दोबारा बेच या रीसायकल भी कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: Phone Cover: गर्मी में फोन पर क्यों नहीं लगाना चाहिए मोबाइल कवर, जानें क्या है इसके पीछे की खास वजह?
एक्सचेंज ऑफर में, ग्राहक को नए फोन की पूरी कीमत नहीं देनी होती। ग्राहक के पुराने फोन की कंपनी कुछ कीमत लगाती है और फिर इसे नए फोन से घटाकर उतने पैसे ग्राहक से लेती है और उन्हें नया फोन दे देती है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों