फोन पर कवर लगने के कई कारण होते हैं, फोन गिरने से बचाने के लिए कवर सबसे खास वजह होती है। एक अच्छा मोबाइल कवर आपके फोन को खरोंच, टूटने और किसी नुकसान से बचा सकता है, खासकर अगर आप इसे बार-बार गिराते हैं या किसी चीज से टकराते हैं। कवर आपके फोन को चाबियों, सिक्कों और अन्य वस्तुओं से होने वाली खरोंच से भी बचा सकते हैं।
फोन के परफॉर्मेंस को प्रभावित कर सकती है
कवर आपके फोन को धूल और गंदगी से बचा सकते हैं, जो पोर्ट और बटन को बंद कर सकती है और आपके फोन के परफॉर्मेंस को प्रभावित कर सकती है। वहीं, कुछ कवर वाटर प्रूफ भी होते हैं, जो आपके फोन को पानी के नुकसान से बचा सकते हैं अगर आप इसे गलती से गिरा देते हैं या बारिश में फंस जाते हैं। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि गर्मी में फोन पर क्यों नहीं लगाना चाहिए मोबाइल कवर? इससे मोबाइल को क्या नुकसान होता है।
इसे भी पढ़ें: इन 3 चीजों की मदद से अपने फोन कवर को बनाएं स्टाइलिश
गर्मी के मौसम में फोन पर कवर लगाने से फोन जल्दी गर्म हो जाता है। इससे फोन हैंग होने लगता है और उसकी स्पीड कम हो जाती है। कवर लगाकर फोन चार्ज करने पर भी फोन स्लो चार्ज होता है। अगर आपका कवर मैग्नेट वाला है, तो इससे GPS और कंपास में भी दिक्कत आने लगती है। अगर आपका कवर अच्छी क्वालिटी का नहीं है, तो इससे बैक्टीरिया जमा होने का खतरा रहता है। कवर लगाने से फोन का डिजाइन और लुक भी छुप जाता है।
फोन एकदम गर्म हो जाए, तो एयरप्लेन मोड ऑन कर दें
अगर आप स्क्रैच से बचाने के लिए फोन पर कवर लगाना चाहते हैं, तो चार्जिंग के दौरान कवर उतार दें। इसके अलावा, गेम खेलते समय भी फोन पर कवर न रखें। अगर फोन एकदम गर्म हो जाए, तो एयरप्लेन मोड ऑन कर दें। ऐसा करने से फोन की सभी ऐप्लिकेशन बंद हो जाएंगी और बैकग्राउंड के फंक्शन भी बंद हो जाएंगे। इससे फोन जल्दी से ठंडा होने लगेगा।
रबर या प्लास्टिक जैसे पदार्थ हीट के कुचालक होते हैं। इसलिए, इन कवरों को लगाने से फोन की गर्मी बाहर नहीं जा पाती और बाहर की ठंडी हवा अंदर नहीं आ पाती। इससे फोन और भी ज़्यादा गर्म होने लगता है। इससे फोन के प्रोसेसर या मोबाइल में लगे छोटे-छोटे सेंसर कंपोनेंट पर भी असर पड़ता है। जिससे फोन डैमेज भी हो सकता है या फिर फोन स्लो काम करने लगता है।
इसे भी पढ़ें: Mobile Cover Hacks: मोबाइल के पुराने कवर को नया बनाने के आसान टिप्स जानें
फोन कवर से जुड़ी कुछ और बातें
- फोन के कवर में नोट या कागज रखने से फोन में हवा पास होने की जगह नहीं बचती, जिससे फोन गर्म होने लगता है।
- फोन के कवर पर ज्वलनशील चीजें रखने से बचना चाहिए, क्योंकि ज्यादा गर्मी होने पर नोट में आग लग सकती है।
- अगर आप फोन में ज़्यादा टाइट कवर का इस्तेमाल करते हैं, तो फोन से गर्मी बाहर नहीं निकल पाती।
- अगर आप फोन को चार्ज करते समय इस्तेमाल करते हैं, तो इससे फोन गर्म हो सकता है और ब्लास्ट के चांस बढ़ जाते हैं।
- अगर आप स्क्रैच से बचाने के लिए फोन पर कवर लगाना चाहते हैं, तो चार्जिंग के दौरान कवर उतार दें।
- गेम खेलते समय भी फोन पर कवर न रखें।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों