Aadhar: किसी भी व्यक्ति का आधार उसके जीवनकाल में एकबार ही बनता है। ऐसे में कुछ चीजें बाद में भी अपडेट कराने की जरुरत पड़ती है। दरअसल, आधार मौजूदा समय में हमारी आइडेंटिटी का अहम हिस्सा है। इसकी जरुरत हर सरकारी काम जैसे रेलवे, पोस्ट ऑफिस और सरकारी एग्जाम आदि में होता है। बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर पासबुक-एटीएम बनवाने तक हर जगह आधार का यूज होता है।
जानकारी के लिए बता दें, UADAI में आधार से जुड़ी पर्सनल डिटेल को अपडेट करने की सुविधा दी जाती है। इसमें आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि या एड्रेस को अपडेट कर सकती हैं। लेकिन, इसके लिए भी लिमिट तय की गई है। इसी के साथ चलिए जानते हैं पूरी जानकारी।
कितनी बार बदल सकते हैं नाम?
जानकारी के लिए बता दें कि आधार में यूं तो एड्रेस बदलने के लिए कोई लिमिट नहीं है। लेकिन, नाम को आप केवल दो बार ही बदल सकती हैं। इसका मतलब है कि आपका आधार कार्ड एकबार यदि बन गया और नाम में कोई गलती रह जाए तो आप इसे बदलवाने की प्रोसेस सिर्फ दो बार ही कर सकती हैं। इससे ज्यादा बार अगर चेंजेज करवाने की जरुरत पड़ी तो विशेष अनुरोध पर यूआईडीएआई के क्षेत्रिय ब्रांच से ही इसकी अनुमति लेनी पड़ेगी।
अपडेट होने में कितना समय लगता है?
यूआईडीएआई की वेबसाइट के मुताबिक, आमतौर पर 90 प्रतिशत अपडेट रिक्वेस्ट 30 दिनों के भीतर कंप्लीट हो जाता है। यदि इतने दिनों में आपका रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न हो तो इसके टोल फ्री नंबर 1947 पर डायल कर अधिक जानकारी ले सकती हैं।(पर्सनल डिटेल्स न करें शेयर)इसे भी पढ़ें: साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर तुरंत डायल करें ये हेल्पलाइन नंबर, मिल सकता है आपका पूरा पैसा वापस
आधार में कैसे बदलते हैं नाम
आधार में नाम बदलने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें। यहां अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज कर होमपेज पर जाएं और प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करें। यहां आपको नाम बदलने का ऑप्शन दिखेगा, उसपर जरुरी डॉक्यूमेंट(मोबाइल नंबर शेयर करने से हो सकता है नुकसान) अटैच करें। इसके बाद सबमिट करें फिर ओटीपी सेंड पर टैप करें। फोन में ओटीपी आते ही उसे डालें और फाइनल सबमिट कर दें। बस आपका आवेदन रिक्वेस्ट सेंड हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: कहीं आपके आधार कार्ड से तो नहीं हैं रजिस्टर्ड एक से ज्यादा सिम कार्ड, बंद करने के लिए करें ये काम
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit: Freepik, Herzindagi
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों