फर्जी सिम की खरीदारी और बेचने का काम काफी समय से चल रहा है। आपको पता भी नहीं चलता कि आपके नाम पर कितने सिम और कहां-कहां चल रहे हैं। कई बार ऐसे मामले देखने को आएं जहां पर सिम कार्ड किसी और के नाम पर है और उसका इस्तेमाल कोई और कर रहा है। हालांकि आज भी बहुत से लोग इस बात से अनजान है कि उनकी पर्सनल आईडी पर कितने सिम चल रहे हैं। अगर आपको अपने आधार कार्ड पर चल रहे एक्स्ट्रा सिम के बारे में जानना है और बंद कराना चाहते हैं तो आप दूरसंचार विभाग के ऐसे पोर्टल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपनी आईडी का गलत इस्तेमाल होने से रोक पाएंगे।
जानें किस पोर्टल के जरिए कर सकते हैं सिम कार्ड ब्लॉक (How to check how many mobile numbers are linked with aadhar)
सिम कार्ड के गलत इस्तेमाल होने से रोकने के लिए,टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने एक पोर्टल पेश किया है जो किसी भी आधार कार्ड धारक को उनके आईडी पर रजिस्टर सिम कार्ड को जानने की परमिशन देता है। इस पोर्टल का TAF-COP है, जो यूजर को यह जानने में मदद करता है कि उनके नाम पर कितने सिम कार्ड चल रहे हैं और वह उन्हें कैसे ब्लॉक कर सकते हैं।
कैसे करें सिम कार्ड को ब्लॉक
- सबसे पहले दूरसंचार विभाग के ऑफिशियल पोर्टल https//tafcop.dgtelecom.gov.in पर क्लिक करें।
इसे भी पढ़ें- साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर तुरंत डायल करें ये हेल्पलाइन नंबर, मिल सकता है आपका पूरा पैसा वापस
- लिंक पर क्लिक करने के बाद TAF-COP पोर्टल के होमपेज पर क्लिक करें। इसके बाद वहां पर आपको मोबाइल नंबर इंटर करने का एक बॉक्स दिखाई देगा।
- आधार कार्ड से जुड़े सभी सिम कार्डों को जांचने के लिए एक मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आपके पास है। उसके बाद रिक्वेस्ट बटन पर क्लिक करें।
- रिक्वेस्ट पर क्लिक करने के बाद आपको एक नई OTP Screen नजर आएगी। इस पर आप अपना ओटीपी पिन दर्ज करें।
- अब वैलिडिटी बटन पर क्लिक करें। अगर आपके नंबर पर कोई ओटीपी नहीं आता तो आप दोबारा से सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
- ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आप TAF-COP पर लॉग इन हो जाएगे। इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड (पर्सनल डिटेल्स न करें शेयर) पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की लिस्ट दिखाई देगी। चूंकि सभी मोबाइल नंबर एक आईडी कार्ड के साथ जुड़े हुए हैं, इसलिए आपको इस लिस्ट में आपके आधार कार्ड से जुड़े सभी मोबाइल नंबर शामिल होंगे।
इसे भी पढ़ें- Cyber Fraud Alert: सरकार ने दी चेतावनी! गलती से इन 3 नंबर को डायल करने पर आपका अकाउंट हो सकता है खाली
- रिपोर्ट करने के लिए आप अनजान मोबाइल नंबर की पहचान कर उसके सामने बने चेक बॉक्स को सेलेक्ट करें।
- अगर आपका नंबर आपके द्वारा खरीदा नहीं गया है, तो आप इस ऑप्शन को चुन सकते हैं, ‘This is not my number’ , यदि आपको उस नंबर की जरूरत नहीं है, तो आप ‘Not required’ विकल्प का चयन कर सकते हैं ।
- ऑप्शन क्लिक करने के बाद नीचे दिए गए Report लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद दूरसंचार विभाग के द्वारा आपकी रिक्वेस्ट सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद डीओटी, ऑपरेटर को उस नंबर को ब्लॉक करने का आदेश देगा। (मोबाइल नंबर शेयर करने से हो सकता है नुकसान) इस तरह से आप एक्स्ट्रा सिम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों