पत्तियों से जानें पौधे की सेहत का हाल

बगीचे में लगे पौधों को खराब होने से बचाने के लिए आपको पत्तियों पर होने वाले बदलाव को समझना जरूरी है। अगर पत्तियां पीली पड़कर गिरने लगे हैं, तो इसका मतलब पौधे के पोषक तत्व की आवश्यकता है।

 
How do you check the health of a plants

पौधों को हेल्दी रखने के लिए समय पर पोषक तत्वों की पूर्ति करना जरूरी है। पौधों की बीमारियों के बारे में उनके बदलते रूपों को समझना आवश्यक है, जैसे मनुष्य की शरीर में होने वाली बीमारी से पहले उसके लक्षण दिखाई देते हैं, ठीक उसी प्रकार पत्तियों में होने वाले बदलाव पौधों का हाल बताते हैं। लिहाजा पौधे के बीमार होते ही पत्तियों का रंग बदलने लगता है। अगर आप अपने बगीचे की सुंदरता को खराब होने से बचाना चाहती हैं, तो इस आर्टिकल में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि पत्तियों को देख कैसे पता करें पौधों की जरूरत।

पत्तियों में दिखने वाले हल्के पीले रंग के धब्बे

Plant Leaf Problem

अगर पत्तियों में हल्के हरे या पीले रंग के धब्बे नजर आने लगे तो बता दें संकेत की ग्रोथ को दिखाता है। यह संकेत पौधे की बढ़वार का रुकना, कल्ले कम बनना, फूलों का कम आना नाइट्रोजन की कमी का संकेत हैं। इस समस्या से पौधे को बचाने के लिए नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम से युक्त घोल या खाद का उपयोग करें।

पत्तियां सफेद धब्बे दिखना

अगर पौधे में पत्तियां तय समय से देर में निकल रही है, तो यह पौधे में सल्फर और कैल्शियम की कमी को बताता है। इसकी वजह से नई कलियां खराब हो जाती हैं। साथ ही नई पत्तियां पीली पड़ जाती हैं और बाद में सफेद हो जाती हैं।पौधे में पोषक तत्व की पूर्ति के लिए नीम खली, वर्मीकम्पोस्ट, गोबर की खाद और पौधों के अपशिष्ट को मिट्टी में डालें।

पत्तियों में अलग-अलग रंग नजर आना

Plant Leaves Symptoms

अगर पत्तियां आकार में छोटी और ऊपर की ओर मुड़ी हुई दिखाई पड़ रही हैं और पत्तियों के आगे वाले हिस्से का रंग गहरा हरा,बीच का भाग सुनहरा पीला होने लगे तो ये पौधे में मैग्नीशियम की कमी दर्शाता है। इन सभी दिक्कतों को दूर करने के लिए मिट्टी की समय-समय पर गुड़ाई कर गोबर की खाद, हरी खाद या फिर केंचुआ खाद में होते हैं।

इसे भी पढ़ें-बरसात के दौरान मनी प्लांट के पौधे में करें ये काम, हरे-भरे रहेंगे पत्ते

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP