
Marigold Plant Care Tips: बगीचे में लगे पौधों की अगर खास देखभाल न की जाए तो फूलों की संख्या या प्लांट की ग्रोथ कम हो जाती है। सर्दियों में आमतौर पर लोग गेंदा का पौधा लगाते हैं क्योंकि इस सीजन इसमें भर-भरकर फूल आते हैं। हालांकि कई बार लोगों की शिकायत होती है कि शुरुआती दिनों में तो गेंदे के पौधे पर फूल आते हैं, लेकिन पूरे जाड़े भर उनकी संख्या कम हो जाती है।
अगर आप चाहती हैं कि आपका गेंदे का पौधा पूरी सर्दी फूलों से लदा रहे, तो आप इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर और गार्डनर कविता तिवारी की बताई गई कुछ आसान लेकिन महत्वपूर्ण बातों को अपना सकती है। नीचे लेख में जानें उन टिप्स के बारे में जो आपके पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने के साथ, कलियों की संख्या में इजाफा करेंगे और उसे स्वस्थ बनाए रखेंगे, जिससे आपके गार्डन में भर-भर के फूल आते रहेंगे।

गेंदा का पौधा लगाते समय मिट्टी बहुत सख्त या गीली नहीं होनी चाहिए। इसके लिए 50 प्रतिशत गार्डन सॉइल,30 प्रतिशत कंपोस्ट और 20 प्रतिशत बालू मिलाएं। इससे पौधा जल्दी बढ़ता है और जड़ें मजबूत बनती हैं।
इसे भी पढ़ें- सर्दी के मौसम में Tulsi की पत्तियों में लगने लगे हैं काले कीड़े, तो इन Gardening Hacks से मिनटों में करें दूर
गेंदा पूरी धूप पाने वाला पौधा है। ऐसे में इसे उस जगह पर रखें जहां दिन में 6–7 घंटे की सीधी धूप मिले तो पौधा खूब शाखाएं बनाता है और फूल लगातार खिलते हैं।
पौधे में रोजाना पानी न डालें। केवल जब मिट्टी ऊपर से सूखी लगे, तब पानी दें। ज्यादा पानी देने से पौधा पीला पड़ जाता है और फूल कम आते हैं। सुबह जल्दी या शाम को पानी दें। साथ ही हर 10–12 दिन में खाद दें।

पौधे में फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए आप सरसों की खली और छाछ वाले पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीचे जानें इस्तेमाल करने का तरीका-
अगर आप सरसों की खली का इस्तेमाल कर रही हैं, तो इसे 4-5 पानी में भिगोकर रखें। अब इस पतले घोल को हर 15 दिन में मिट्टी में डालें। यह पोषक तत्वों से भरपूर है, जो फूलों को बढ़ाता है। वहीं गेंदे के पौधे में अगर फफूंद लग गई है, तो आप पुरानी और खट्टी छाछ को पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- करी पत्ते के पौधे पर नहीं आ रही पत्तियां? तुरंत डालें इस 1 भूरी चीज का घोल, जंगल जैसा हो जाएगा प्लांट
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।