herzindagi
Cinnamon for Mosquitoes

बदलते मौसम में बढ़ रहा है मच्छरों का आतंक, किचन में रखे इस मसाले से भागेंगे कोसों दूर

how to remove mosquitoes from home: यदि आप भी बदलते मौसम में मच्छरों के आतंक से परेशान हो चुके हैं तो आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप चुटकियों में मच्छरों को घर के बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं। बस इसके लिए आपको किचन में रखे हुए मसाले का इस्तेमाल करना है।
Editorial
Updated:- 2025-03-08, 17:06 IST

बदलते मौसम में अक्सर कई तरह के परिवर्तन होते हैं। मौसम में बदलाव होने के साथ कई तरह की बीमारियां, स्किन प्रॉब्लम होना आम समस्या है। इसके अलावा एक समस्या जो होती है वो मच्छरों की है। वैसे तो आजकल आपको हर मौसम में मच्छर परेशान करते हैं, लेकिन बदलते मौसम और गर्मी शुरू होने के साथ मच्छरों की संख्या में भी इजाफा होने लगता है। ऐसे में मच्छरों के इस आतंक के साथ डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का भी खतरा बढ़ जाता है। आमतौर पर मच्छर गंदगी और जहां ज्यादा पेड़-पौधे होते है ऐसी जगहों पर ज्यादा देखने को मिलते हैं। ऐसे में हम इन मच्छरों से बचने के लिए बाजार में मिलने वाली कीटनाशक दवाओं, स्प्रे और क्रीम आदि का यूज करने लगते हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। ऐसे में इनका कम इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

यदि आप भी बदलते मौसम में मच्छरों के प्रकोप से परेशान हो रहे हैं तो आज हम आपको एक आसान सा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप चुटकियों में मच्छरों का सफाया कर सकती हैं। इसके लिए बस आपको अपनी किचन में रखा एक मसाला यूज करना होगा। जी हां, आपने सही सुना बस एक मामूली सा मसाला मच्छरों को दूर भगाने में बेहद असरदार साबित हो सकता है। आइए जान लेते हैं मसाले का नाम और इस्तेमाल करने का तरीका।

दालचीनी से भगाएं मच्छर

mosquitoes remove tips

आज हम आपको गर्म मसाला बनाने में और सब्जियों में महक और स्वाद बढ़ाने के लिए यूज की जाने वाली दालचीनी से मच्छर भगाने के दो तरीके बताने जा रहे हैं। जिसको आप एक बार जरूर अपनाकर देखें।

पहला तरीका

cinemon

  • इसके लिए आपको सबसे पहले एक मिट्टी का दिया लेना है।
  • उसमें कुछ दालचीनी के टुकड़े और कपूर तोड़कर डालें।
  • अब आपको इन दोनों चीजों को जला दें और कमरा और खिड़कियां कुछ देर के लिए बंद कर दें।
  • थोड़ी देर बाद जब आप कमरा खोलेंगे तो आपको बेहतरीन महक के साथ मच्छर गायब मिलेंगे।

यह विडियो भी देखें

ये भी पढ़ें: यदि आप भी हो चुके हैं मच्छरों से परेशान ? कर चुके हैं सारे उपाय, यह एक सब्जी भगा देगी घर के सारे मच्छर

दूसरा तरीका

how to use cinemon powder

  • इसके लिए आपको दालचीनी पाउडर और कपूर को पीस लेना है।
  • अब इन दोनों चीजों को पानी में मिक्स करके घोल लें।
  • इस घोल को आपको एक स्प्रे बोतल में भर लेना है।
  • अब इस स्प्रे को घर में जहां-जहां मच्छर हो वहां छिड़क दीजिए।
  • इसके अलावा आप इसको अपने शरीर पर भी छिड़क सकती हैं।
  • इसका आपकी स्किन पर कोई असर नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: सुबह शाम भिनभिना रहे हैं मच्छर, तो इन घरेलू तरीकों से करें सफाया

नोट- यदि आपकी स्किन सेंसटिव है तो आप इसको बॉडी पर नहीं छिड़कें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।