How To Get Rid Of Bugs From Home And Garden: घर या गार्डन में कीड़ों का लगना कोई बड़ी बात नहीं है। घर में जिस जगह नमी होती है, उस समय छोटे-छोटे कीड़े लगने लगते हैं। छोटे-छोटे कीड़ों की वजह से घर के कई सामान भी खराब हो जाते हैं।
कीड़े सिर्फ घर में ही नहीं लगते हैं, बल्कि कई बार गार्डन में भी लगने लगते हैं। गार्डन में कीड़े लगने की वजह से पसंदीदा फल-फूल के पौधे भी खराब हो जाते हैं। ऐसे में कई लोग कीड़ों को भगाने के लिए केमिकल स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं। केमिकल स्प्रे से पौधे को नुकसान तो होता ही है, साथ में उसका छिड़काव घर में भी नहीं कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी घरेलू चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से गार्डन में लगने वाले कीड़ों से लेकर घर में लगने वाले कीड़ों को सिर्फ 5 मिनट के अंदर हमेशा के लिए भगा सकते हैं।
दालचीनी पाउडर से कीड़ों को दूर करें
जी हां, जिस एक चीज के इस्तेमाल से गार्डन से लेकर घर में लगने वाले कीड़ों को दूर करने की बात हो रही है उसका नाम 'दालचीनी पाउडर' है। इसके इस्तेमाल से घर और गार्डन से कीड़े भी भाग जाएंगे और घर सुगंधित भी रहेगा। इसके लिए आपको अधिक मेहनत भी करने की जरूरत नहीं है।
कीड़े भगाने के लिए दालचीनी पाउडर का इस्तेमाल कैसे करें?
- सबसे पहले दालचीनी सबूत को मिक्सी में डालकर पाउडर तैयार कर लीजिए और बर्तन में निकाल लें।
- अब दालचीनी पाउडर में 1-2 चम्मच नमक को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- इसके बाद जरूरत के हिसाब से पानी को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए और स्प्रे बना लीजिए।
- स्प्रे बनाने के बाद 1-2 चम्मच नींबू का रस मिक्स कर लें।
- अब इस स्प्रे का छिड़काव घर के उन स्थानों पर कीजिए जहां सबसे अधिक कीड़े लगते हैं।
- इसके अलावा पौधे की जड़ और फल-फूल के ऊपर भी छिड़काव कर दें।
दालचीनी पाउडर के इस्तेमाल इन कीड़ों को भगाएं
दालचीनी पाउडर के इस्तेमाल से एक नहीं बल्कि, कई कीड़ों को आसानी से भाग सकते हैं। इसके इस्तेमाल से घर में लगाने वाली चीटियों को भाग सकते हैं। बारिश में मौसम में पौधे में लगने वाले स्लग कीड़े को भी भाग सकते हैं।
दालचीनी के इस्तेमाल से मच्छर को भी भाग सकते हैं। इसके इस्तेमाल से घर में लगने वाले कॉक्रोच, ड्रेन फ्लाई, फ्रूट फ्लाई, मधुमक्खी, स्पाइडर को भी चंद मिनटों में हमेशा के लिए भाग सकते हैं।
दालचीनी और नैफ्थलीन का इस्तेमाल करें
दालचीनी पाउडर और नैफ्थलीन का पाउडर, ये दोनों ऐसी चीज है जिसके मिश्रण छोटे से लेकर बड़े कीड़ों को 5 मिनट के अंदर हमेशा के लिए भगा सकते हैं। इसके लिए आपको अधिक मेहनत भी करने की जरूरत नहीं है। फॉलो करें ये स्टेप्स-
- इसके लिए सबसे पहले दालचीनी और नैफ्थलीन पाउडर को अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण में 1-2 कप पानी को डालकर अच्छे से स्प्रे बना लीजिए।
- इसके बाद नमी वाली जगहों पर अच्छे से छिड़काव करके 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
- इस स्प्रे का छिड़काव उन प्लांट्स पर भी कीजिए जिन प्लांट्स में कीड़े लगते हैं।
- स्प्रे की तेज गंध के चलते कीड़े 5 मिनट के अंदर भी भाग जाएंगे।
दालचीनी और बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से कीड़ों को दूर भगाएं
दालचीनी और बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से भी गार्डन और घर में लगने वाले कीड़ों को कुछ ही देर में भाग सकते हैं। तेल गंध के चलते कॉक्रोच, ड्रेन फ्लाई, फ्रूट फ्लाई, मधुमक्खी और स्पाइडर आदि कई कीड़े भाग जाएंगे। फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले 1-2 चम्मच दालचीनी पाउडर और 1- 2 चम्मच बेकिंग सोडा को अच्छे मिक्स कर लें।
- इसके बाद मिश्रण में 1-2 कप पानी को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर उन जगहों पर छिड़काव कीजिए, जहां सबसे अधिक कीड़े लगते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों