herzindagi
items you can repurpose as plant pots

Gardening Tips: घर में मौजूद इन चीजों में उगाएं पौधें, नहीं करना पड़ेगा गमले खरीदने के लिए खर्च

Things You Can Use As Plant Pot: पौधे उगाने के लिए गमले की जरूरत पड़ती है। इस आर्टिकल में जानें कि आप गमले की जगह घर की किन चीजों को इस्तेमाल कर सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-06, 09:44 IST

Things You Can Use As Plant Pot: घर में मौजूद कोई भी चीज बेकार नहीं होती है। आप छोटी से छोटी चीज को भी फेंकने की बजाए दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। खासतौर पर अपने घर के गार्डन के लिए आप पुरानी चीजों को अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप किन पुरानी चीजों को गमलों की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। 

दूध के पैकेट में उगाएं पौधें

ways to reuse empty milk packets

दूध के पैकेट बहुत मजबूत होते हैं, जिनमें आप आसानी से पौधे उगा सकते हैं। आपको बस पैकेट को काटकर पानी की मदद से धोना है। इसके बाद पैकेट में मिट्टी और खाद डालकर पौधा लगाएं। छोटे पौधों के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है। 

इसे भी पढ़ेंः खाली दूध के पैकेट को फेंके नहीं, ऐसे करें इस्तेमाल

खराब बाल्टी में पौधें कैसे लगाएं? 

घर में अक्सर बाल्टी टूट जाती है या पुरानी हो जाती है, जिसे हम फेंक देते हैं। आप चाहें तो इन बाल्टियों का इस्तेमाल भी गमले की तरह कर सकते हैं। बाल्टी बहुत मजबूत होती है। इसलिए आप इसमें आसानी से कोई भी पौधा लगा सकते हैं। (गमले की पुरानी मिट्टी का ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल)

use cold drink bottle as pot

कोल्ड ड्रींक की बोतल या कैन में लगाएं पौधें 

cold drink can reuse ideas

कोल्ड ड्रींक की बोतलें हम सभी के घर में खाली होती हैं। हम कुछ बोतलों नें पानी डाल लेते हैं और बाकी फेंक देते हैं। बोतल को बीच में से काटकर आप उसे भी गमले की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लास्टिक की बोतल पर पेंट कर उसे सुंदर लुक भी दी जा सकती है। 

दही के कप में लगाएं पौधें 

use dahi cup as pot

इन सभी चीजों के अलावा आप दही के कप में भी पौधे लगा सकते हैं। दही के कप के अलावा घर में टूटे हुए डिब्बों आदी किसी में भी आप पौधें उगा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ेंः पुराने कॉपी किताबों को रद्दी में फेंकने के बजाए ऐसे करें रीयूज

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik   

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।