herzindagi
why are my capsicums so small know reason and solution

पौधे में शिमला मिर्च इतनी छोटी क्यों आ रही है? जानें कारण और उपाय

घर में गार्डनिंग करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि कुछ पौधे सूर्य की रोशनी में ही अच्छे से फल दे पाते हैं।  
Editorial
Updated:- 2025-10-05, 10:07 IST

आजकल घर में गार्डनिंग करना लोगों को पसंद होता है। लोग अब अपने गार्डन में ही सब्जियां उगाने लगे हैं। कई लोग गमले में ही सब्जियां उगाने लगे हैं। ऐसी सब्जियां जिन्हें गमले में उगाना आसान होता है, अक्सर लोग इस तरह के पौधे ही लगाना पसंद करते हैं। हालांकि, घर पर सब्जियां उगाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता। कई बार सही जानकारी और तरीकों की कमी के कारण पौधों का विकास सही ढंग से नहीं हो पाता। जैसे आप शिमला मिर्च का पौधा देख सकती हैं। पौधों में शिमला मिर्च तो आती है, लेकिन आकार नहीं बढ़ पाता। वह छोटी ही रह जाती हैं। अगर आपके घर में गमले में लगे पौधे के साथ भी ऐसा ही हो रहा है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको शिमला मिर्च उगाने का सही तरीका विस्तार से बताएंगे। इसके साथ ही यह भी बताएंगे कि पौधा सही से ग्रो क्यों नहीं कर रहा।

पौधे में शिमला मिर्च इतनी छोटी क्यों आ रही है?

इसका सबसे बड़ा कारण धूप हो सकती है। सही जगह पौधे को न रखना और सूर्य की कमी के चलते शिमला मिर्च का आकार बढ़ नहीं पाता है। ध्यान रखें कि शिमला मिर्च को दिन में कम से कम 5-6 घंटों की धूप चाहिए होती है। अगर पौधा हमेशा ऐसी जगह पर रहेगा, जहां धूप नहीं आती, तो फल छोटे ही रह जाएंगे।

पानी की कमी

दूसरा कारण पानी की कमी हो सकती है। पौधा पूरी कोशिश कर रहा है कि वह फल दे सके, लेकिन अगर पानी की मात्रा सही नहीं होगी, तो सब्जी का आकार बड़ा होने में मुश्किल आती है। आपको मिट्टी की नमी का ध्यान रखना चाहिए। पानी की कमी या अनियमित पानी देने से पौधा तनाव में रहता है, जिससे शिमला मिर्च एक ही आकार का रह जाता है।

why are my capsicums so small know reason and solution

खाद और पोषण की कमी

अगर पौधे से आप कई बार शिमला मिर्च तोड़ चुकी हैं, तो आपको समय-समय खाद का ध्यान रखना चाहिए। जब पौधा फल देता है, तो उसे खाद की जरूरत पड़ती है। नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटैशियम की कमी के चलते पौधे में निकलने वाले फल बड़े नहीं हो पाते हैं। शिमला मिर्च का पौधा लगाने लगा सही तरीका आपको पता होना चाहिए। 

गलत गमला या मिट्टी

कई बार जड़ों तक सही से पानी नहीं पहुंच पाता, क्योंकि मिट्टी अच्छी नहीं होती। इसके अलावा कई बार ऐसा भी होता है कि गमला ही छोटे आकार का होता है, जिससे पौधा ग्रो नहीं कर पाता। इसके चलते सब्जियों का आकार बड़ा नहीं हो पाता है। अगर आप बड़ी शिमला मिर्च उगाना चाहती हैं, तो गमला और मिट्टी का ध्यान रखें।

why are my capsicums so small know reason and solution1

गलत कटाई या पत्तियों की देखभाल

कई बार लोग समय-समय पर पत्तों की कटाई करते हैं। पुराने या सूखते पत्तों को समय पर नहीं हटाना भी एक सबसे बड़ा कारण हो सकता है, इससे पौधा खराब भी होने लगता है। इसलिए, अगर आप पौधे में चाहती हैं कि फल अच्छी तरह से आएं, तो समय-समय पर कटाई करते रहें।

इसे भी पढ़ें-  मनी प्लांट में डालें 2 रुपये की यह एक चीज, फटाफट घने होने लगेंगे लत्तर

कीड़े लगना

पौधों में कीड़े लगना भी एक कारण हो सकता है। इससे शिमला मिर्च का आकार बड़ा नहीं होगा। अगर आप चाहती हैं कि पौधे ग्रो अच्छे से करें, तो आपको कीटनाशक दवाइयों को प्रयोग करना चाहिए। रोगग्रस्त पौधे छोटे फल या कम फल देते हैं। पौधों का ख्याल कैसे रखें, इसके लिए आपको लगातार जानकारी लेती रहनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें- Gardening Tips: ज्यादा बारिश से खराब हो रहा है मनी प्लांट तो ऐसे करें केयर

why are my capsicums so small know reason and solution3

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।