मानसून का समय है और इस वक्त दो चीज़ें बहुत ही ज्यादा परेशान कर सकती हैं। पहली तो घर और अलमारी वगैरह से आने वाली खराब स्मेल और दूसरी ये कि इस मौसम में चाय-कॉफी आदि पीना बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है और ऐसे में ये नहीं कहा जा सकता है कि कब चाय की छोटी से छोटी बूंद आपके कपड़ों पर नहीं गिरेगी।
चाय-कॉफी के दाग और अलमारी से आती बुरी स्मेल के कारण अगर आप भी परेशान हो रही हैं तो क्यों ना आपको ऐसे हैक्स के बारे में बताया जाए जो आपकी ये समस्या बहुत ही आसानी से सुलझा सकते हैं?
ये हैक्स हैं घरेलू सामान से जुड़े जिनमें आप आलू और संतरे की मदद से ये सब करेंगे। तो चलिए आपको बताते हैं दो आसान से नुस्खे।
इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानते हैं वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय बर्फ डालना कितना फायदेमंद होगा?
आलू की मदद से हटाएं चाय-कॉफी के दाग
अगर आप उन लोगों में से एक हैं जिन्हें आलू का इस्तेमाल अच्छा लगता है और चाय तो बहुत ही पसंद है तो यकीनन चाय के दाग से जुड़ी समस्या भी होगी। ऐसे में आप ये हैक बहुत अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं।
सामग्री-
- आलू को बॉईल करने के बाद निकला पानी
- दो ढक्कन लिक्विड डिटर्जेंट
- थोड़ा सा बेकिंग सोडा
- कपड़े धोने के लिए सादा पानी
क्या करें?
- आपको करना बस ये है कि आलू को उबालकर उसका गुनगुना पानी निकालकर एक गहरे बर्तन या फिर बाल्टी आदि में डाल दें। इसमें ही चाय के दाग वाला कपड़ा डालें।
- इसके बाद आप 10 मिनट इसे भीगा रहने दें और उसके बाद दाग वाली जगह पर थोड़ा सा लिक्विड डिटर्जेंट डालकर घिसें।
- इसके बाद आपको जब दाग हल्के लगने लगे तो थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालकर घिस दें।
- ऐसे में आपके कपड़ों से चाय के दाग बहुत ही आसानी से निकल जाएंगे।
- आप ये ध्यान रखें कि ये सफेद कपड़ों में ना करें। सफेद कपड़ों से ऐसे दाग बहुत ही आसानी से आला या ब्लीच आदि से निकाले जा सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- इन हैक्स से आधा हो सकता है आपका कपड़े धोने का समय
मानसून के सीजन में कैसे हटाएं अलमारी से बदबू?
- मानसून का समय अगर आपके कपड़ों से ज्यादा बदबू आती है या फिर अलमारी से बदबू बहुत ज्यादा आती है तो उसके लिए आप कुछ छोटी-छोटी ट्रिक्स आजमा सकते हैं।
- संतरे खाने के बाद उसके छिलके अलमारी में एक कपड़े के बैग में भरकर रख दें। इससे अलमारी की बदबू बहुत हद तक कम हो जाएगी।
- आप अपने कपड़ों को थोड़ा सा धूप दिखा दें ताकी अलमारी में कपड़ों की सीलन से परेशानी ना हो।
- इसके अलावा, आप अलमारी में एक कॉटन के कपड़े में थोड़ा सा चावल, लौंग और कपूर डालकर रख दें। ये नमी को भी सोखेगा और बदबू को भी दूर करेगा।
- हमेशा नेप्थलीन बॉल्स काम नहीं आती हैं, लेकिन आप कभी-कभी इनका इस्तेमाल जरूर कर सकते हैं।
- अलमारी की बदबू के लिए नींबू के छिलके भी काम आ सकते हैं।
तो ये थे कुछ हैक्स जो आपको घरेलू कामों में मदद कर सकते हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। घरेलू कामों से जुड़ी कोई और समस्या अगर आपके मन में हो तो उसके बारे में हमें जरूर बताएं। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।