herzindagi
Hit Movies Rejected By Rani Mukherjee In Hindi

रानी मुखर्जी ने रिजेक्ट की थीं यह सुपरहिट मूवीज

ऐसी कई हिट मूवीज हैं, जिसमें रानी मुखर्जी ने काम करने से मना कर दिया था।
Editorial
Updated:- 2022-03-07, 18:16 IST

जब एक कलाकार को कोई रोल ऑफर किया जाता है तो उसके लिए हां कहने से पहले वह कई बातों पर ध्यान देते हैं। फिल्म की कहानी से लेकर वह अपने रोल तक हर छोटी-छोटी बातों पर फोकस करते हैं। खासतौर से, फिल्म जगत में सफल कलाकार किसी भी फिल्म में काम करने से पहले हर छोटी-बड़ी बात का ध्यान रखते हैं। अगर वह फिल्म की कहानी या फिर अपने किरदार को लेकर कनेक्ट नहीं कर पाते हैं तो ऐसे में वह उस ऑफर को तुरंत रिजेक्ट कर देते हैं।

ऐसे कलाकारों की फेहरिस्त काफी लंबी है और इसमें रानी मुखर्जी का नाम भी शामिल है। ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्होंने परदे पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और दर्शकों ने फिल्म की कहानी को भी बेहद पसंद किया। लेकिन जब पहले उन मूवीज के ऑफर रानी मुखर्जी को मिले थे तो उन्होंने किसी ना किसी कारणवश उस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही मूवीज के बारे में बता रहे हैं-

दिल से – 1998

movie

साल 1998 में रिलीज हुई मणिरत्नम की बेहतरीन फिल्मों में से एक फिल्म 'दिल से' में शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म में शाहरूख के अलावा मनीषा कोइराला थीं, जबकि शाहरूख की मंगेतर के रूप में प्रीति जिंटा ने फिल्म में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। हालांकि, प्रीति जिंटा से पहले यह रोल रानी मुखर्जी को ऑफर हुआ था। लेकिन उन्हें यह रोल बहुत अधिक दमदार नजर नहीं आया और इसलिए उन्होंने इसे निभाने से मना कर दिया।

लगान - 2001

साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'लगान' को बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। आजादी से पहले के भारत पर बनी इस फिल्म में आमिर खान और ग्रेसी सिंह नजर आए थे। हालांकि, फिल्म में ग्रेसी सिंह का रोल पहले रानी मुखर्जी को ऑफर हुआ था। लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया, जिसके बाद यह रोल ग्रेसी सिंह को ऑफर हुआ और उन्होंने इसे परदे पर साकार किया।

इसे जरूर पढ़ें:सांवली सलोनी और अलग आवाज वाली रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड में ऐसे सेट किया नया ट्रेंड

यह विडियो भी देखें

मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस. – 2003

rejected movie Rani Mukherjee

संजय दत्त की फिल्म 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस' एक ऐसी मूवी है, जिसे आज भी लोग देखना बेहद पसंद करते हैं। फिल्म में संजय दत्त की एक्टिंग के अलावा अरशद वारसी और ग्रेसी सिंह ने भी अपनी बेहतरीन भूमिका से दर्शकों को प्रभावित किया। लेकिन चिंकी के कैरेक्टर के लिए पहले रानी मुखर्जी को अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद इस रोल के ऑफर को ठुकरा दिया। फिल्म ने रिलीज के बाद बहुत अच्छा बिजनेस किया था।

भूल भुलैया - 2007

साल 2007 में रिलीज हुई 'भूल भुलैया' के लिए भी पहले रानी मुखर्जी को अप्रोच किया गया था। दरअसल, प्रियदर्शन चाहते थे कि हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' में अवनि उर्फ मंजुलिका की भूमिका रानी मुखर्जीनिभाएं। लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया। बाद में इस भूमिका को विद्या बालन ने परदे पर साकार किया। उनकी जबरदस्त एक्टिंग को लोगों ने बेहद ही पसंद किया।

इसे जरूर पढ़ें:'कुछ-कुछ होता है' को हुए 21 साल, शूटिंग के वक्त चली गई थी काजोल की याद्दाश्त, जानें ऐसी अनसुनी बातें

हे बेबी – 2007

movies rejected Rani Mukherjee

साल 2007 में ही एक अन्य मूवी 'हे बेबी' रिलीज हुई थी, जिसमें विद्या बालनफीमेल लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आई थीं। इस फिल्म में भी अक्षय और विद्या थे और फिल्म के लिए पहले रानी मुखर्जी को चुना गया था। लेकिन उन्होंने इस मल्टी-स्टारर फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। जिसके बाद यह रोल विद्या बालन को ऑफर किया गया और उन्होंने इसे बेहद ही अच्छी तरह निभाया।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram, letterboxd, amazon, netflix

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।