herzindagi
image

89 की उम्र में Dharmendra ने कहा दुनिया को अलविदा; हेमामालिनी संग इन फिल्मों में हिट रही थी जोड़ी, ही-मैन की जिंदगी से जुड़ी ये 5 बातें नहीं जानती होंगी आप

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह पिछले लंबे समय से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था। उनके जाने की खबर ने परिवारवालों और फैंस का दिल तोड़ दिया है।
Editorial
Updated:- 2025-11-24, 13:51 IST

बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह कुछ हफ्ते पहले ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट हुए थे और उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी हालांकि, कुछ दिन पहले उन्हें घर ले जाया गया था। उनका इलाज उनके घर पर ही चल रहा था। फैंस और परिवार वाले उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे थे, लेकिन इस खबर ने फैंस का दिल तोड़ दिया है। धर्मेंद्र 89 साल के थे और सोशल मीडिया पर अक्सर फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करते रहते थे।

89 साल की उम्र में हुआ धर्मेंद्र का निधन

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

 बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। पिछले काफी दिनों से उनकी तबियत नासाज थी और डॉक्टर उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए थे। उनके परिवार, सेलेब्स और फैंस को पूरी उम्मीद थी कि वह जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे, लेकिन धर्मेंद्र के निधन की खबरों ने फैंस को सदमे में डाल दिया है। कुछ वक्त पहले सांस लेने में हुई तकलीफ के चलते उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया था और कुछ दिन पहले देओल परिवार उन्हें घर ले गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। हॉस्पिटल और घर में शाहरुख खान, सलमान खान, सनी देओल, अमीषा पटेल, अमिताभ बच्चन, गोविंदा और भी कई सेलेब्स धर्मेंद्र मिलने पहुंचे थे। धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसम्बर 1935 को पंजाब में हुआ था। उन्होंने फिल्मों में अपनी खास पहचान बनाई थी और वह लाखों-करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करते थे।

यह भी पढ़ें- जब हेमा मालिनी के लिए धर्मेंद्र ने दूधवाले से मांगी थी साइकिल, जानें दिलचस्प किस्सा

हेमामालिनी संग इन फिल्मों में खूब जमी थी धर्मेंद्र की जोड़ी

dharmendra hema story

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी तो बेहद खास है ही, लेकिन फिल्मी परदे पर भी इनकी जोड़ी खूब जमी। 70 के दशक में इन दोनों की जोड़ी को फैंस का भरपूर प्यार मिला था। एक वक्त पर इनकी फिल्में, राजेश खन्ना की फिल्मों को टक्कर दे रही थीं। धर्मेंद्र-हेमामालिनी की फिल्में 'सीता और गीता', 'राजा जानी', 'जुगनू', 'ड्रीम गर्ल' और 'शोले', ऑडियंस को खूब पसंद आई थीं। दोनों ने एक साथ 35 फिल्मों में काम किया है और इनमें से 20 फिल्में हिट रही हैं।

यह भी पढ़ें- इस खास वजह से शादी के 43 साल में हेमा मालिनी कभी धर्मेन्द्र के पुश्तैनी घर नहीं गईं

धर्मेंद की जिंदगी से जुड़ी 5 दिलचस्प बातें

  • धर्मेंद्र और हेमा की लव स्टोरी काफी दिलचस्प रही है। धर्मेंद्र शूट पर हेमा के साथ रोमांटिक सीन के रीटेक देने के लिए कैमरामैन की मदद लेते थे। वह कैमरामैन से कह देते थे कि वह एक बार में शॉट ओके नहीं करे। इसके लिए धर्मेंद्र ने एक कोडवर्ड भी बनाया था, जिससे वह अपनी बात कैमरामैन को समझाते थे।
  • धर्मेंद अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए हैं, लेकिन एक वक्त पर उनके पास किराये का कमरा लेने के भी पैसे नहीं थे। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह रेलवे कॉलेनी में एक बालकनी में रहा करते थे, जो उन्होंने किराये पर ली थी।
  • धर्मेंद्र को उनके फैंस गरम-धरम कहकर भी पुकारते थे। कई लोगों को लगता है कि उनकी रौबदार पर्सनालिटी और एक्शन वाले रोल्स की वजह से उन्हें यह नाम मिला, लेकिन ऐसा नहीं था।
  • दरअसल, जब धर्मेंद्र हेमा को इंप्रेस करने की कोशिश में लगे थे, उस वक्त एक जर्नलिस्ट ने उन पर एक ऐसी स्टोरी कर दी थी, जिसमें उनके कैरेक्टर के बारे में कई गलत बातें लिखी थीं, जब वह धर्मेंद्र को एक इवेंट में मिला तो उन्होंने उसे खूब पीटा और बाद में थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। इस मामले में उन्हें जमानत मिल गई और बात आई-गई हो गई, लेकिन इसके बाद उन्हें यह नया नाम मिल गया।
  • हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने अपना नाम बदलकर दिलावर रख लिया था हालांकि, यह उन्होंने हमेशा के लिए धर्म नहीं बदला था।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।