-1763971239409.jpeg)
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह कुछ हफ्ते पहले ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट हुए थे और उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी हालांकि, कुछ दिन पहले उन्हें घर ले जाया गया था। उनका इलाज उनके घर पर ही चल रहा था। फैंस और परिवार वाले उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे थे, लेकिन इस खबर ने फैंस का दिल तोड़ दिया है। धर्मेंद्र 89 साल के थे और सोशल मीडिया पर अक्सर फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करते रहते थे।
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। पिछले काफी दिनों से उनकी तबियत नासाज थी और डॉक्टर उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए थे। उनके परिवार, सेलेब्स और फैंस को पूरी उम्मीद थी कि वह जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे, लेकिन धर्मेंद्र के निधन की खबरों ने फैंस को सदमे में डाल दिया है। कुछ वक्त पहले सांस लेने में हुई तकलीफ के चलते उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया था और कुछ दिन पहले देओल परिवार उन्हें घर ले गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। हॉस्पिटल और घर में शाहरुख खान, सलमान खान, सनी देओल, अमीषा पटेल, अमिताभ बच्चन, गोविंदा और भी कई सेलेब्स धर्मेंद्र मिलने पहुंचे थे। धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसम्बर 1935 को पंजाब में हुआ था। उन्होंने फिल्मों में अपनी खास पहचान बनाई थी और वह लाखों-करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करते थे।
यह भी पढ़ें- जब हेमा मालिनी के लिए धर्मेंद्र ने दूधवाले से मांगी थी साइकिल, जानें दिलचस्प किस्सा

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी तो बेहद खास है ही, लेकिन फिल्मी परदे पर भी इनकी जोड़ी खूब जमी। 70 के दशक में इन दोनों की जोड़ी को फैंस का भरपूर प्यार मिला था। एक वक्त पर इनकी फिल्में, राजेश खन्ना की फिल्मों को टक्कर दे रही थीं। धर्मेंद्र-हेमामालिनी की फिल्में 'सीता और गीता', 'राजा जानी', 'जुगनू', 'ड्रीम गर्ल' और 'शोले', ऑडियंस को खूब पसंद आई थीं। दोनों ने एक साथ 35 फिल्मों में काम किया है और इनमें से 20 फिल्में हिट रही हैं।
यह भी पढ़ें- इस खास वजह से शादी के 43 साल में हेमा मालिनी कभी धर्मेन्द्र के पुश्तैनी घर नहीं गईं
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।