Hartalika Teej 2024 Message in Hindi:हरतालिका तीज हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण व्रत है, विशेषकर महिलाओं के लिए। यह त्योहार भगवान शिव और माता पार्वती के अटूट प्रेम का प्रतीक है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं।इस पर्व का मुख्य उद्देश्य भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन का जश्न मनाना है।
माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए कठोर तपस्या की थी और अंततः उनका साथ पाया था।अविवाहित कन्याएं भी इस व्रत को रखकर मनचाहा वर पाने की कामना करती हैं। इतना ही नहीं, अगर आप भी हरतालिका तीज का व्रत रख रहीं हैं, तो आपके लिए यह तीज आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए।
इस दिन मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा कर आप अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना करें। इस खास अवसर पर, भगवान शिव और मां पार्वती से यह कामना है कि आपके परिवार में खुशहाली और सौहार्द बना रहे, और आपकी जीवन यात्रा सुखमय हो।
अगर आप भी अपनों को हरतालिका तीज की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं। जिन्हें आप ये भेजकर उनका व्रत उत्तम बना सकते हैं।
हरतालिका तीज 2024 मैसेज इन हिंदी (Hartalika Teej 2024 Message in Hindi)
1. आपके व्रत का तप रंग लाए
मां पार्वती आप पर आशीर्वाद बरसाए !
हरतालिका तीज की बधाई !
2. आज आया तीज का त्यौहार
सखी सहेली हो जाओ तैयार
हाथों में रचा के पिया के नाम की मेहंदी
और सोलह श्रृंगार !
Happy Hartalika Teej 2024 !
3. सोलह श्रृंगार कर मां गौरी की तरह रखें उपवास
मन में होगी श्रद्धा तो मिलेगा भगवान शिव जैसा परिवार !
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं !
हरतालिका तीज 2024 कोट्स इन हिंदी (Hartalika Teej Quotes in Hindi)
4. चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार
आपको मुबारक हो
हरतालिका तीज का त्यौहार !
Happy Hartalika Teej 2024 !
इसे भी पढ़ें:Hartalika Teej Do's & Don'ts 2023: हरतालिका तीज के दिन क्या करें और क्या न करें
5. मेहंदी से सजे इन हाथों में हरी चूड़ियां खनकती है
तीज के पावन मौके पर सुहागिनें रूप रंग से सजती हैं !
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं !
6. दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
तीज का त्यौहार है मधुर प्यार का !
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं !
7. फूलों की खुशबू,
बादलों की फुहार,
आप सभी को मुबारक हो,
हरतालिका तीज का त्यौहार !
Happy Hartalika Teej 2024 !
हरतालिका तीज 2024 विशेज इन हिंदी (Hartalika Teej Wishes in Hindi)
8. आज हरतालिका तीज पर मांगो
शिव-पार्वती से अखंड सुहाग का वरदान
भगवान शिव जी पूरी करेंगे तुम्हारी आस !
Happy Hartalika Teej 2024 !
9. हेमंदी से सजे हाथ
नव-विवाहित की खनकती चूड़ियों
और घेवर की मिठास
मुबारक हो आपको हरियाली तीज का त्यौहार !
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं !
हरतालिका तीज 2024 स्टेटस इन हिंदी (Hartalika Teej Whatsapp Status in Hindi)
10. कठिन तपस्या कर गौरी
ने तब शिव को पाया था
इस कठिन व्रत में गौरी
ने वर्षों ध्यान लगाया था !
Happy Hartalika Teej 2024 !
इसे भी पढ़ें:जीवन की सभी परेशानियों का हल हैं भगवान शिव के ये मंत्र
11. झूम उठते हैं दिल सभी के
गीतों के तराने से
जुड़ जाते हैं टूटे सम्पर्क
बस झूलने के बहाने से !
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं !
12. पेड़ों पर झूले
हंसी की फुहार
मुबारक हो आपको
तीज का त्यौहार !
Happy Hartalika Teej 2024 !
13. आपकी जोड़ी को हमेशा खुशियों की मिठास मिले!
तीज के इस शुभ अवसर पर,
आपके जीवन में सुख-शांति मिलती रहे,
Happy Hartalika Teej 2024
14.आपके दांपत्य जीवन में खुशहाली की बहार हो,
आपके और आपके जीवनसाथी के बीच भरपूर प्यार हो,
हरतालिका तीज पर करती हूं प्रार्थना,
आपके रिश्ते में इंद्रधनुषी फुआर हो!!
15. आ रहा है हरतालिका तीज की पर्व,
आपके वैवाहिक जीवन को मिले नया अर्थ,
हस्ते-मुस्कुराते यूं ही जीवनसाथी संग कट जाए जीवन,
आपकी घर-गृहस्थी में हो अपार प्रेम का आगमन!!
16. हरतालिका तीज की आपको ढेरों बधाई
जगमगाती पारिवारिक खुशियां फिर से गुनगुनाईं
गौरी-शंकर का बना रहे आप पर असीम आशीर्वाद
हमेशा घर में देती रहे प्यार की किलकारी सुनाई
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों