herzindagi
image

Dev Uthani Ekadashi Wishes & Quotes 2025 : 'जाग उठे हैं श्री हरि विष्णु, सोया भाग्य भी जागेगा'…देवउठनी एकादशी पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं और संदेश

Dev Uthani Ekadashi Wishes 2025: अगर आप भी देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं और बधाइयां भेजना चाहती हैं, तो यहां पढ़ें इस खास दिन के लिए चुने हुए सुंदर संदेश, प्रेरणादायक कोट्स और दिल को छू लेने वाले स्टेटस, जिन्हें आप व्हाट्सएप, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकती हैं और अपने प्रियजनों को भी भेज सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-11-01, 05:03 IST

देवउठनी एकादशी का पर्व हिंदू धर्म में बहुत ही पावन माना जाता है और मान्यता है कि इसी दिन विष्णु जी योग निद्रा से जागृत अवस्था में आते हैं और सृष्टि का कार्यभार दोबारा संभालते हैं। हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी तिथि मनाई जाती है। इस दिन को देव जागरण का पर्व भी कहा जाता है। इस शुभ तिथि से सभी मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन संस्कार आदि की शुरुआत होती है। देवउठनी एकादशी का दिन भक्तों के लिए अत्यंत पावन माना जाता है। कुछ स्थानों पर इस दिन तुलसी विवाह का आयोजन भी किया जाता है, जो विष्णु जी और तुलसी माता के मिलन का प्रतीक है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन पूजा, व्रत और दीपदान करने से सभी पापों का नाश होता है और जीवन में सुख, समृद्धि तथा सौभाग्य की प्राप्ति होती है। श्री हरी विष्णु के जागृत अवस्था में आने के इस शुभ अवसर पर आप भी अपने प्रियजनों को देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं, कोट्स और संदेश भेजकर इस पावन पर्व की पवित्रता और प्रेम को बढ़ा सकती हैं। आइए जानें कुछ ऐसे ही शुभकामना संदेशों के बारे में-

देवउठनी एकादशी विशेज 2025 (Dev Uthani Ekadashi Wishes 2025) 

1-चार माह के विश्राम के बाद, जागे हैं पालनहार,
तुलसी संग विवाह का शुभ है ये त्योहार
देवउठनी एकादशी का है यह शुभ दिन,
आपके जीवन में लाए खुशियों की बौछार।

lord vishnu dev uthani ekadashi wishes

2- जाग उठे हैं श्री हरि विष्णु, सोया भाग्य जगेगा
 खुशियों का अब जीवन में नया सवेरा उगेगा
 देवउठनी एकादशी के पावन दिन
 हर संकट दूर करे आपका
जीवन में न हो कोई दुख आपका श्री हरि करें उद्धार।

3-उठो देव हमारे, उठो पालनहार,
खोल दो कृपा के अपने सभी द्वार
देवउठनी एकादशी पर यही है कामना
मिले आपको सुख-समृद्धि का भंडार
आपको देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं।

wishes of dev uthani ekadashi

4- आज से सारे मांगलिक कार्य होंगे शुरू
श्रीहरि विष्णु निद्रा से जाग जाएंगे
देवउठनी एकादशी पर हमारी यही प्रार्थना है
आपके जीवन में उल्लास और समृद्धि के दीप जल जाएं।

5-हर घर में आज श्री विष्णु जी के भजन गाएं,
देवउठनी एकादशी का यह पावन उत्सव,
आपके लिए सौभाग्य और सफलता लाए,
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं।

6-चातुर्मास का हुआ समापन,
देव जाग गए हैं आज दिन है पावन
शुरू हुए सब शुभ काज सजे धजे रहें आप
श्री विष्णु की कृपा बनी रहे,
देवउठनी एकादशी पर है यही आस।

7- शंख, मृदंग और घंटियों की ध्वनि गूंजी चारों ओर
श्रीहरि के जागने की खुशी फैली हर ओर  
देवउठनी एकादशी आपके जीवन को,
सुख, शांति और वैभव से भर दे यही।

देवउठनी एकादशी कोट्स 2025 (Dev Uthani Ekadashi Quotes 2025)

1- जागे हैं आज श्रीहरि विष्णु, नई रोशनी आई
सोया भाग्य भी जगा अब आएगा जीवन में उल्लास
भक्ति से सजाओ जीवन का हर एक पल,
देवउठनी पर मिले सुख-शांति और धन का आशीर्वाद।

quotes of dev uthani

2- जब-जब विष्णु जगते हैं, किस्मत खुल जाती है,
भक्तों की हर इच्छा पल भर में साकार हो जाती है।
देवउठनी एकादशी का यह शुभ अवसर
आपके जीवन में लाए खुशियां अपार।

4-देव जागे, अब सोया भाग्य भी जागेगा,
भक्ति का दीपक जीवन में जलेगा।
हर मन में श्रीहरि का वास हो जाए,
सुख-समृद्धि का हर पल जीवन में एहसास हो जाए।
देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं।

5- देवों के उठने का पर्व है शुभ और पावन,
मन में बसे श्री हरि का नाम मन भावन
हर संकट का अंत हो जाए सुखी रहे जीवन
भर जाए सौभाग्य और खुशियों को करें नमन,
देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं।

dev uthani ki shubhkaamnaen

6- श्रीहरि जागे, जग में छाई खुशहाली
हर द्वार पे बजे मंगल ध्वनि निराली,
देवउठनी का यह दिन मंगलमय हो,
हर मन में भक्ति का दीप प्रज्वलित हो।

7.देवउठनी की रात करे हर दिल को रोशन,
भक्ति की गंगा बहे जीवन के हर एक कोने में।
श्रीहरि विष्णु का नाम जब लें आप
मिट जाए जीवन का तामस और सुख मिले अपार।

देवउठनी एकादशी मैसेज 2025 (Dev Uthani Ekadashi Message in Hindi)

1- देवउठनी का पावन दिन लाया है नई आशा,
श्री हरि विष्णु के जागरण से मिटे जीवन की हर निराशा।
हर घर में गूंजे भक्ति और मंगल गान,
आपके जीवन में बरसे सुख और सम्मान।

2- श्रीहरि विष्णु जागे हैं भोर के उजाले संग,
आशीष उनका मिले हर पल हर रंग।
देवउठनी पर करें मन से आराधना,
जीवन में आए खुशियों की साधना।

devuthani ekadashi shubhkamnaen

3-देवउठनी का ये दिन है शुभ और महान,
हर ओर गूंजे भगवान विष्णु का नाम।
आपके जीवन में आए समृद्धि अपार,
श्रीहरि करें पूरी हर मनोकामना आपकी हर बार।

4- देवउठनी एकादशी आई, भक्तों में उमंग है,
हर द्वार पे सजे दीप, हर मन में रंग है।
श्रीहरि विष्णु का आशीर्वाद मिले सदा,
जीवन में खुशियां रहें हर दिशा।

इसे जरूर पढ़ें: Dev Uthani Ekadashi Date 2025: 01 या 02 नवंबर कब मनाई जाएगी देवउठनी एकादशी? यहां जानें सही तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

5-देव जागे हैं, अब सब कुछ शुभ होगा,
हर कठिनाई का अंत, नया सवेरा होगा।
श्रीहरि विष्णु की कृपा बनी रहे आप पर,
हर दिन आपका मंगलमय और सुंदर।

6- देवउठनी के इस पावन अवसर पर,
हर द्वार सजे दीपों के उजास पर।
श्रीहरि विष्णु करें सबका कल्याण,
जीवन में भरें प्रेम, विश्वास और सम्मान।

देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं (Dev Uthani Ekadashi ki Hardik Shubhkamnaye)

1-देवउठनी का पावन त्योहार लाया है खुशियों की बहार,
श्रीहरि विष्णु करें आपके जीवन में हंसी का अंबार
हर घर में सुख-समृद्धि का दीप जले,
हर मन में भक्ति की गंगा बहे हर बार।

2-देव जागे हैं, अब जग में मंगल छा जाएगा,
हर मन में नई रोशनी का दीप जल जाएगा।
श्रीहरि विष्णु की कृपा बनी रहे जीवन में सदा,
आपका जीवन रहे सुखी और खिला-खिला हर बार।

3- देवउठनी का पर्व लाया है जीवन में शुभ संकेत,
हर घर में हो अब केवल प्रेम और सामंजस्य,
श्रीहरि करें आपकी हर मनोकामना पूरी,
जीवन में आए शांति, सुख और रोशनी पूरी,
देवउठनी एकादशी की आपको हार्दिक बधाई।

4- देवउठनी का दिन है प्रेम और आस्था का,
भक्ति से भरा हर क्षण हो आपका,
श्रीहरि करें आप पर अपनी कृपा अपार,
मिले जीवन में खुशियां ही खुशियां हर बार।

5- देवउठनी का पर्व मनाएं हर्ष के साथ,
हर मन में श्रीहरि का वास हो खास।
आपके जीवन में हो सुखों का अंबार,
मंगलमय हो हर दिन, हर त्यौहार।

6- श्रीहरि के जागरण से जागे आपका भाग्य,
हर दिशा में फैले उजाला और दूर जाए दुर्भाग्य,
देवउठनी की शुभकामनाएं करें स्वीकार
जीवन में सदा रहे प्रेम और सुखी रहे आपका संसार। 

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

Images: Shutterstock.com, Freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।