हरियाली तीज पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करके दुल्हन की तरह सजती हैं और माता पार्वती, भगवान शिव और गणेश जी की पूजा पूरे विधि पूर्वक करती हैं। मान्यताओं के अनुसार, इस व्रत को करने से अखंड सौभाग्य प्राप्त होता है और कुंवारी कन्याओं को मनचाहा जीवनसाथी मिलता है। हरियाली तीज के लिए आपके पास कौन-कौन सी पूजा सामग्री जरूर होनी चाहिए? चलिए आपको बताते हैं।
हरियाली तीज 2023 की पूजा सामग्री (Hariyali Teej 2023 Puja Samagri)
हरियाली तीज की पूजा विधि पूर्वक करने के लिए आपके पास कुछ सामग्रियां अवश्य होनी चाहिए। इस पूजा को आरंभ करने से पहले यह जरूर देख लें कि माता पार्वती और भगवान शिव, भगवान गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर आपके पूजाघर में है या नहीं। हरियाली तीज की पूजा के लिए सबसे जरूरी है कि आप लकड़ी की एक चौकी बनाएं और उसपर माता पार्वती और भगवान शिव मूर्ति, गणेश जी की स्थापना करें।
इसके बाद आसन पर पीला कपड़ा बिछाएं। आपके पास पूजा शुरू करने से पहले कच्चा सूत, माता पार्वती को चढ़ाने के लिए नई साड़ी, माता पार्वती के लिए चुनरी, हरी साड़ी, माता पार्वती के लिए सोलह श्रृंगार की वस्तुएं जैसे चूड़ियां, सिंदूर, बिंदी, महावर, कुमकुम, बिछुआ, मेहंदी, दर्पण, होना चाहिए। इसके अलावा आपको शिव और गणेश जी के लिए वस्त्र खरीदने होंगे।
पूजा आरंभ करने से पहले आपको केला के पत्ते, बेलपत्र, भांग, धतूरा, जनेऊ, अक्षत, शमी के पत्ते, कलश, घी, जटा वाला नारियल, कपूर, लौंग, पान, सुपारी, दूर्वा, चंदन, गाय का दूध, हल्दी, गंगाजल, दही, शहद, मिश्री, श्रीफल, गुलाल, फूल, माला, मिठाई, लड्डू, फल, चंदन, धूप, दीप, गंध, हरियाली तीज व्रत कथा और आरती की पुस्तक आदि एकत्रित कर लेना चाहिए क्योंकि पूजा के समय इन सभी सामग्रियों की आवश्यकता होती है।
इसे भी पढ़ें- Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज पर राशि अनुसार करें ये उपाय
हरियाली तीज 2023 का महत्व क्या है? (Hariyali Teej 2023 Significance)
इसे सुहागिनों के लिए विशेष व्रत माना जाता है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, हरियाली तीज का व्रत अखंड सौभाग्य की प्राप्ति और दांपत्य जीवन में खुशहाली के लिए रखा जाता है। भारत के कई राज्यों में हरियाली तीज का पर्व बहुत ही धूमधाम से जाता है। ऐसी मान्यता है कि कठोर तपस्या के बाद इस दिन पर ही मां पार्वती का विवाह भगवान शंकर से हुआ था।
हरियाली तीज पर महिलाएं माता पार्वती और भगवान शंकर की पूजा करती हैं और अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं।
इसे भी पढ़ें - हरियाली तीज के दिन करें इन चीजों का दान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों