Hanuman Jayanti Wishes & Quotes 2024: जय हनुमान ज्ञान गुन सागर...जय कपीस तिहुं लोक उजागर...राम दूर अतुलित बल धामा...अंजनिपुत्र पवनसुत नामा...हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई
हनुमान जी भक्ति, शक्ति, विनम्रता, बुद्धि, और सहजता जैसे अनेक गुणों के धनी हैं। इन गुणों के कारण वे सभी के लिए प्रिय और पूजनीय हैं। वे भक्तों के लिए प्रेरणा, सुरक्षा, आदर्श, मार्गदर्शक और सुलभ देवता हैं। इसलिए हनुमान जी को सदैव "सबके प्रिय" के रूप में जाना जाता है। हनुमान जयंती का पर्व बजरंगबली के भक्तों के लिए बेहद खास और महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन हनुमान भक्त पूजा-अर्चना विधिवत रूप से करते हैं। पवनपुत्र हनुमान जी व्यक्ति के सभी दुखों को हर लेते हैं। आज प्रभु श्रीराम के परम भक्त पवनपुत्र हनुमान का जन्मोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है। आज मंगलवार और चैत्र पूर्णिमा भी है। जिसके कारण इसका महत्व और बढ़ जाता है। इस पवित्र पर्व के मौके पर कई लोग एक दूसरे को मैसेज के जरिए से हनुमान जयंती यानी हनुमान जन्मोत्सव की बधाई भी देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनों को मैसेज के माध्यम से हनुमान जयंती की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ खास मैसेज लेकर आए हैं। आइए देखते हैं।
हनुमान जयंती विशेज इन हिंदी (Hanuman Jayanti Wishes in Hindi)
1. जिनके मन में हैं श्री राम
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में हैं सबसे वो बलवान
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान
जय श्री राम, जय हनुमान
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
2. भक्तों के संवारते हैं बिगड़े काम
मुख पर जिनके सदा रहता है जय श्री राम
ऐसे हैं मेरे प्यारे हनुमान
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
3. जिसे है हनुमान जी की भक्ति का सहारा
वह इस जग में कभी न हारा।
आपको और आपके परिवार को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
4. जय श्री राम! जय बजरंगबली!
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
वीर बजरंगी की जयंती पर आपको
और आपके परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं!
5. हनुमान जी की भक्ति हमारे जीवन में खुशियां और समृद्धि लाए।
जीवन में खुशियों का हो आगमन
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
इसे जरूर पढ़ें - इस मंदिर में भगवान हनुमान बने डॉक्टर और मूर्ति करती है नृत्य
हनुमान जयंती कोट्स इन हिंदी (Hanuman Jayanti Quotes in Hindi)
6. अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन...
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं
7.भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी.
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं
8.आया जन्म दिवस श्री राम भक्त वीर हनुमान का
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का
सब मिलकर बोलो जयकारा वीर हनुमान का
सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्री हनुमान जयंतीका
9. जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का
जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का
पवन पुत्र, महाबली हनुमान का,
मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं
10 करो कृपा सब पर हे हनुमान
जीवन भर सब करें तुम्हें प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाए
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाए
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
इसे जरूर पढ़ें - Lord Hanuman Puja : हनुमान जी की पूजा करते वक्त महिलाएं रखें इन 4 बातों का ध्यान
हनुमान जयंती मैसेज इन हिंदी (Hanuman Jayanti Message in Hindi)
11. जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
जय कपीस तिहुं लोक उजागर,
राम दूर अतुलित बल धामा,
अंजनिपुत्र पवनसुत नामा।
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई
12.जीवन में सभी मुश्किलों को पार करें।
प्रभु की चालीसा है निराली, सब हर लेते दुख हमारी
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!"
13.जीवन में खुशियों का आगमन हो, सभी परेशानियां होंगी दूर
जीवन में प्रभु श्रीराम की भक्त से मिलेगा दोगुना फल
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!"
14. "हनुमान जी की भक्ति हमारे जीवन में खुशियां और समृद्धि लाएं।
"वीर बजरंगी की जयंती पर आपको और आपके परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं।
15. आपको सफलता, धन और अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त हो
आप अपने परिवार के लिए शक्ति का स्रोत बने।
जीवन में सुख-समृद्धि का होगा आगमन
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं (Hanuman Jayanti ki Hardik Shubhkamnaye)
16. जिनको श्रीराम का वरदान है
गदा जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है
संकट मोचन वो हनुमान है।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
17.अपने जीवन में सफल होने के लिए उनका आशीर्वाद मांगें।
जीवन मेंं चल रही सभी परेशानियों के निवारण के लिए करें प्रार्थना
आपको हनुमान जयंती की शुभकामनाएं। जय हनुमान!
18. हे संकटमोचन तेरी पूजा से हर बिगड़ा काम बन जाता है,
दर पर तेरे आते ही भक्तों का अज्ञान दूर होता है।
पवनपुत्र हर लेते सभी दुख और पीड़ा
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं
19.जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
जलाई थी लंका जिसने अपनी पूछ से
आज जन्म दिवस है उस बलवान का,
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं!
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - Freepik and HerZindagi.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों