ऐसा कहा जाता है कि डॉक्टर्स भगवान का रूप होते हैं लेकिन आज हम आपको भगवान का ही एक ऐसा रुप दिखाने जा रहे हैं जिसमें भगवान ही एक डॉक्टर का काम कर हजारों लोगों को एक बड़ी बीमारी से ठीक कर रहे हैं। हम एक मंदिर के बारे में बात कर रहे हैं जहां भगवान हनुमान एक डॉक्टर का काम करते हैं। ग्वालियर चम्बल अंचल के भिण्ड जिले के दंदरौआ गांव में जहां कभी भी कोई बीमार पड़ता है तो किसी डॉक्टर या अस्पताल में दिखाने के अलावा ये लोग भगवान हनुमान के पास जाते हैं और उनका यह मंदिर ही इनके लिए किसी बड़े अस्पताल से कम नहीं है। इस मंदिर की खासियत यह है कि केवल भभूति लगाने मात्र से यहां आए लोग ठीक हो जाते हैं, भले ही कोई बड़ी बीमारी ही क्यूं ना हो।
कैंसर का होता है इलाज
इस मंदिर के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यहां हनुमान स्वयं अपने एक भक्त का इलाज करने डॉक्टर बनकर पहुंचे थे और उसी के बाद से इस मंदिर को डॉक्टर हुनमान कहने लगे। इस मंदिर से जुड़ी ऐसी मान्यता है कि एक साधु शिवकुमार दास को कैंसर था और उसे भगवान हनुमान ने इस मंदिर में डॉक्टर के रूप में दर्शन दिए थे। भगवान हनुमान के दर्शन करने के बाद साधु पूरी तरह ठीक हो गया था। तब से लेकर आज तक हजारों श्रद्धालुओं की इस मंदिर से उनकी आस्था जुड़ी हुई है। उनका ऐसा मानना है कि डॉक्टर हनुमान के पास सभी प्रकार के रोगों का इलाज है।
इस भभूती में है कई रोगो के इलाज की दवा
यहां आने वाले हजारों श्रद्धालुओं का इलाज भगवान हनुमान की भभूति से किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि ये भभूति रामबाण है जिससे सभी रोगों का इलाज किया जा सकता है। खासतौर पर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का। विशेष रूप में फोड़ा, अल्सर और कैंसर जैसी बीमारियां भी इस मंदिर की पांच परिक्रमा करने और भभूत लगाने से ठेक हो जाती है।
तालाब से निकली थी इस मंदिर की मूर्ति
ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर की मूर्ति 300 साल पुरानी है जोकि एक तालाब से निकली थी, जिसे बाद में मिते बाबा नाम के एक संत ने इस मंदिर में स्थापित करवाया था। तब से इस मूर्ति की पूजा-अर्चना शुरू की गई थी।
वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का ऐसा मानना भी है कि 300 साल पहले हनुमानजी की यह मूर्ति नीम के पेड़ से छिपी थी। पेड़ को काटने पर गोपी वेषधारी को भगवान हनुमान की ये प्राचीन मूर्ति प्राप्त हुई थी। तब से मूर्ति की पूजा-अर्चना शुरू की गई थी। यहां भगवान हनुमान की मूर्ति नृत्य की मुद्रा में है।
Read more: इस मंदिर में शादी का कार्ड भेजने के बाद ही शुरू होते हैं शगुन के काम
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।