
सिखों का सबसे बड़ा त्योहार, गुरु नानक जयंती, जिसे गुरु पर्व भी कहते हैं। इस साल गुरु नानक जयंती 5 नवम्बर 2025 को मनाई जाएगी। इस दिन को दुनिया भर के सिख और बाकि धर्म के लोग बड़ी बहुत धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाते हैं। यह सिर्फ एक त्योहार नहीं है, बल्कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को याद करने का एक खास मौका है। ऐसे में आप भी इस दिन को यादगार बनाने के लिए अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भेजकर उन्हें बधाई दे सकती हैं। आइए जानते हैं इन विशेज के बारे में।
1. सच्चाई और नेकी का रहे साथ,
गुरु का आप पर हमेशा रहे आशीर्वाद।
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
2. आपके परिवार पर बरसे मेहर अपार,
हर दिन हो खुशियों का त्योहार।
गुरु नानक जयंती की बधाई

3. मैं दास तुम्हारा, सेवा में लीन रहूं।
आपका परिवार रहे सदा सुखी,
यही कामना मैं हर पल करूं।
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
4. सतनाम श्री वाहेगुरु।
सुख-समृद्धि से भरा रहे संसार,
हर हृदय में जगे सेवा का भाव।
गुरुपर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
5. वाहे गुरु का आशीष बना रहे सदा,
बस यही कामना है हमारी,
सभी घरों में बनी रहे सदा खुशहाली।
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
6. प्रकाश पर्व आपके जीवन को रोशनी से भर दे,
आपके परिवार के सभी दुखों को दूर करे।
गुरु नानक जयंती व प्रकाश पर्व की आपको हार्दिक बधाई
-1762163996716.jpg)
यह भी पढ़ें : गुरु नानक जयंती पर पंजाब के इन प्रसिद्ध गुरुद्वारों के करें दर्शन
7. खुशियां और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर हंसी की बात हो।
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो।
हैप्पी गुरु नानक जयंती
8. गुरु का नाम जपने से मिले शांति,
न हो जीवन में कोई भ्रांति।
गुरुपर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
9. नानक नाम जहाज है,
खेवनहार मेरे गुरु महान।
आपके जीवन में आए खुशियों का बहाव,
हो प्रेम और एकता का गान।
हैप्पी गुरु नानक जयंती
10. भक्ति की लहरों से भरपूर।
आप जिएं सदा प्रेम के साथ,
गुरु जी का आशीर्वाद हो जरूर।
यही हमारी है दुआ,
हैप्पी गुरु नानक जयंती

11. आप सभी पर वाहे गुरु की मेहर हो
गुरुपर्व का यह अवसर आपके जीवन में सुख,
समृद्धि और शांति लाए।
12. सतनाम श्री वाहेगुरु।
हर संकट से रक्षा करे,
खुशियों की बहार सदा रहे।
आपको और आपके परिवार को गुरुपर्व की शुभकामनाएं
13. हर प्राणी में ईश्वर का वास,
मिट जाए भेद-भाव का त्रास।
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
14. खुशियां और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर हंसी की बात हो।
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो।
हैप्पी गुरु नानक जयंती
-1762164073856.jpg)
15. आपकी हर सांस में गुरु नानक का नाम हो,
आपकी हर बात में गुरु का ज्ञान हो।
गुरुपर्व की शुभकामनाएं।
16. अहंकार से दूर, सेवा का भाव रहे,
जीवन में हमेशा मिठास घुले।
गुरु नानक जी का आपके परिवार पर आशीर्वाद रहे,
गुरुपर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें : Guru Nanak Jayanti Date 2025: इस साल कब है गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व, जानें उनसे जुड़ी रोचक बातें
17. वाहेगुरु, वाहे गुरु
लंगर बरसे, संगत सजे,
हर मन में प्रेम बजे।
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।