Hanuman Jayanti 2024 Kya Kare Kya Nahi: हिन्दू धर्म में हनुमान जन्मोत्सव का बहुत महत्व माना जाता है। हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन हनुमान जी के बाल स्वरूप की पूजा का विधान है। हनुमान जयंती के दिन कुछ कामों को भूल से भी नहीं करना चाहिए, नहीं तो इससे हनुमान जी रुष्ट हो जाते हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि हनुमान जयंती के दिन क्या न करें।
हनुमान जन्मोत्सव पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं
हनुमान जयंती के दिन पूजा के दौरान हनुमान जी को भूल से भी सफेद या काले रंग के कपड़े न पहनाएं। हनुमान जी को लाल रंग के कपड़े पहनाना शुभ माना जाता है। इसके अलावा हनुमान जी को पीले रंग के वस्त्र भी धारण करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:Hanuman Jayanti Kab Hai 2024: चैत्र माह में कब है हनुमान जयंती? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
हनुमान जन्मोत्सव के दिन नमक का सेवन भी नहीं करना चाहिए। नमक का सेवन करना अशुभ माना गया है। इसके अलावा, हनुमान जयंती के दिन दान भी अवश्य करना चाहिए। इस दिन किया गया दान घर में समृद्धि लेकर आता है।
हनुमान जयंती के दिन मन में भूल से भी क्रोध भाव न लेकर आएं। ऐसा इसलिए क्योंकि भाव के साथ की गई पूजा कभी सफल नहीं होती है। साथ ही, हनुमान जी शांति प्रिय माने जाते हैं। उनकी पूजा में हमेशा मन को शांत रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें:Hanuman ji ki Aarti: मंगलवार के दिन हनुमान जी की ऐसे करें आरती, बनी रहेगी कृपा
हनुमान जी की पूजा में चरणामृत का प्रयोग नहीं किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी की पूजा में चरणामृत का इस्तेमाल मदिरा समान माना गया है। ऐसे में हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी की पूजा में चरणामृत न रखें।
हनुमान जी स्वयं ब्रह्मचारी थे। ऐसे में उनकी पूजा के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करना आवश्यक माना गया है। वहीं, महिलाओं को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए लेकिन उन्हें स्पर्श करने से बचें। हनुमना जी को पुरुष ही स्पर्श करें।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर हनुमान जयंती के दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए ताकि हनुमान जी आपसे क्रोधित न हों। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों